Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: 37वें जुडो नेशनल गेम्स में यामिनी मौर्य ने जीता स्वर्ण पदक 

- Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Mukesh Haryani, Date: 08/11/2023 10:48:33 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mukesh Haryani,
  • Date:
  • 08/11/2023 10:48:33 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: सागर के पुरानी सदर की यामिनी मौर्य ने गोवा में हुए 37वें नेशनल गेम्स जूडो प्रतियोगिता में 57 कि. ग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: सागर के पुरानी सदर की यामिनी मौर्य ने गोवा में हुए 37वें नेशनल गेम्स जूडो प्रतियोगिता में 57 कि. ग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

इस उपलब्धि पर यामिनी मौर्य एवं कोच दीपक कुमार को, म.प्र. जूडो एसोसियशन अध्यक्षश्री जगदीप सिंह संधू एवं टेक्निकल चौयरमेन कुरूशदीन शाह, सचिव नरेशटडवाडे एवं अंतर्राष्ट्रीय रैफरी डॉ. पूर्णिमा विसेन एवं आबिद खान, अशोकनामदेव एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी। यह जानकारी जिला जूडो एसोसियशन के सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक दीपक कुमार ने दी।


Featured News