-
☰
मध्य प्रदेश: 37वें जुडो नेशनल गेम्स में यामिनी मौर्य ने जीता स्वर्ण पदक
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
मध्य प्रदेश: सागर के पुरानी सदर की यामिनी मौर्य ने गोवा में हुए 37वें नेशनल गेम्स जूडो प्रतियोगिता में 57 कि. ग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: सागर के पुरानी सदर की यामिनी मौर्य ने गोवा में हुए 37वें नेशनल गेम्स जूडो प्रतियोगिता में 57 कि. ग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर यामिनी मौर्य एवं कोच दीपक कुमार को, म.प्र. जूडो एसोसियशन अध्यक्षश्री जगदीप सिंह संधू एवं टेक्निकल चौयरमेन कुरूशदीन शाह, सचिव नरेशटडवाडे एवं अंतर्राष्ट्रीय रैफरी डॉ. पूर्णिमा विसेन एवं आबिद खान, अशोकनामदेव एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी। यह जानकारी जिला जूडो एसोसियशन के सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक दीपक कुमार ने दी।
दिल्ली: मदनगीर से उठे राष्ट्रीय सितारे कुणाल रॉय का भारत टीम में चयन, गोल्ड फॉर इंडिया” का लक्ष्य
मध्य प्रदेश: जबलपुर के राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में रीवा ने जीता खिताब
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?