Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: भवानी मंडी में युवक ने चौथे प्रयास में पास किया यूपीएससी एग्जाम

- Photo by :

  Published by: Goverdhan Singh , Date: 17/04/2024 12:43:14 pm Share:
  • Published by: Goverdhan Singh ,
  • Date:
  • 17/04/2024 12:43:14 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: भवानीमंडी निवासी पवन कुमार 30 पिता रामेश्वर सुतार माता कोशलिया बाई ने यूपीएसी में चौथे प्रयास मे सफलता प्राप्त की है। इससे पहले 2018 पहली बार इंटर6 में असफल होने के बाद भी मंजिल को पाने की चाह में 2019 में दूसरे चांस में प्री पास हुआ था। 

विस्तार

राजस्थान: भवानीमंडी निवासी पवन कुमार 30 पिता रामेश्वर सुतार माता कोशलिया बाई ने यूपीएसी में चौथे प्रयास मे सफलता प्राप्त की है। इससे पहले 2018 पहली बार इंटर6 में असफल होने के बाद भी मंजिल को पाने की चाह में 2019 में दूसरे चांस में प्री पास हुआ था। 

तीसरा 2021 में तीसरा चांस प्री किलयर किया था।उसके बाद 2024 में नियमित रूप से 5 से 6 घण्टे बिना कोचिंग के पास किया इसके अलावा निजी स्कूल में बच्चो 10 से 12 कक्षा के छात्रों को गणित विषय पढ़ाते थे। पिता मकान निर्माण कारीगरी का काम करते है। 

दो छोटे भाई रामबिलास 25 एम ए के साथ यह भी प्रशाशनिक सेवा की तैयारी कर रहा है, रवि बीएससी थ्रर्ड ईयर एजुकेशन में जाना चाहते है। माता पिता साक्षर है। इसका श्रेय माता पिता और गुरुजन व विशेष मार्गदर्शन के लिए दृष्टि कोचिंग दिल्ली में गये थे। 

उनके यहां से किताबे मगवाने के थे तो पिता चिढ़ते थे माता पिता को सिर्फ यह पढ़ाई बहुत बड़ी लगती थी तो अक्सर बार नाराज भी होते थे। वही पिता को यह भी पता नही की मेरा बेटा कलेक्टर की तैयारी कर रहा है। युवक की आल इंडिया रेंक 816 आई है।