-
☰
छत्तीसगढ़: सिंघौरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का निर्माण तेज, प्रशासन की सख्त निगरानी
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने निगरानी और मार्गदर्शन को और सुदृढ़ किया है।
विस्तार
छत्तीसगढ़: जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने निगरानी और मार्गदर्शन को और सुदृढ़ किया है। आवास निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर जनपद पंचायत स्तर पर विशेष पहल की जा रही है, ताकि पात्र हितग्राहियों को शीघ्र पक्का आवास उपलब्ध कराया जा सके। इस क्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) एवं तकनीकी सहायक द्वारा ग्राम पंचायत सिंघौरी का फील्ड विजिट किया गया। भ्रमण के दौरान लंबित आवासों की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया गया तथा जिन हितग्राहियों द्वारा अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जो लाभुक आवास निर्माण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रेरित किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा। अधिकारियों ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मिलने वाली वित्तीय सहायता, किस्तों की प्रक्रिया, निर्माण की गुणवत्ता, समय-सीमा तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी विस्तार से दी। साथ ही यह भी बताया गया कि समय पर निर्माण पूर्ण करने से अगली किस्त समय पर प्राप्त होगी, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा और परिवार को सुरक्षित आवास मिल सकेगा।फील्ड विजिट के दौरान नए स्वीकृत आवासों को शीघ्र प्रारंभ कराने पर विशेष जोर दिया गया। तकनीकी सहायक द्वारा निर्माण से संबंधित तकनीकी पहलुओं, नक्शे एवं गुणवत्ता मानकों की जानकारी दी गई, ताकि आवास निर्माण टिकाऊ और मानकों के अनुरूप हो।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने हितग्राहियों को मनरेगा सहित अन्य सहायक योजनाओं से समन्वय कर निर्माण कार्य में सहयोग लेने के बारे में जानकारी दी। प्रशासन ने भरोसा जताया कि नियमित निरीक्षण, मार्गदर्शन एवं हितग्राहियों से सतत संवाद के माध्यम से ग्राम पंचायत सिंघौरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सभी स्वीकृत आवास निर्धारित समय में पूर्ण किए जाएंगे, जिससे पात्र परिवारों का पक्के मकान का सपना साकार होगा।
मध्य प्रदेश: ₹40.71 लाख के सहकारी घोटाले के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बिहार: ससुराल प्रताड़ना से तंग होकर विवाहिता महिला ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश: पोरसा की गलियों में साफ पानी की समस्या का किया गया हल, नया ट्यूबवेल खनन हुआ शुरू
उत्तर प्रदेश: जेल में हत्या के प्रयास के आरोपी कैदी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
बिहार: डीएम ने लोक शिकायतों की करी सुनवाई , 5 में से 3 मामलों का मौके पर हुआ निवारण