Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: कालांवाली में अतिमुक्त दिवस एवं भुआ दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Arthik Verma , Date: 04/06/2025 05:27:17 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Arthik Verma ,
  • Date:
  • 04/06/2025 05:27:17 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: तपस्वी नरेंद्र मुनि म.सा समित मुनि जी म.सा एवं महासाध्वी शिव प्रज्ञा   म.सा ठाणे-4 के सानिध्य में संस्कार शिविर चल रहा और कल प्रवचन में अतिमुक्त मुनि   दिवस एवं भुआ दिवस मनाया गया 

विस्तार

हरियाणा: तपस्वी नरेंद्र मुनि म.सा समित मुनि जी म.सा एवं महासाध्वी शिव प्रज्ञा   म.सा ठाणे-4 के सानिध्य में संस्कार शिविर चल रहा और कल प्रवचन में अतिमुक्त मुनि   दिवस एवं भुआ दिवस मनाया गया अतिमुक्त मुनि महावीर स्वामी के शासन में हुए है कैसे एक छोटे से बालक में संयम त्याग की भावना उत्पन्न हुई। कैसे गौतम स्वामी की उंगली पकडकर गौचरी के लिए अपने घर लेकर जाते है और वहीं से संयम की भावना उत्पन्न हुई और संयम लेकर मोक्ष गये। स्वाध्याय संस्कार शिविर बहुत अच्छे से चल रहा है जिसमें बहुत बच्चे भाग ले रहे हैं जिसमें बच्चों को बहुत अच्छी  दी जा रही है। इस अवसर पर सरंक्षक पूर्ण चंद जैन प्रधान सन्दीप जैन राजेन्द्र जैन राकेश जैन पवन जैन जोरा जैन  संजीव जैन  पारस जैन महिंदर जैन जगदीश जैन शम्मी जैन लवलेश जैन भूषण जैन नरेश गर्ग जैन साईं दास  महिला मंडल की प्रधान निर्मला जैन डॉ मिनाक्षी वैशाली जैन पूजा जैन सरोज, उषा, बबीता, तनुजा, सिम्मी, प्रेम संजु रेणु आदि उपस्थित थे।
 


Featured News