Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Satish , Date: 13/12/2025 05:34:47 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Satish ,
  • Date:
  • 13/12/2025 05:34:47 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा:  जिला के लिए अच्छी खबर है। गांव गहली के उत्तम सिंह बड़ेसरा का पौता आलोक बड़ेसरा वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बना है। उसने देशभर में 42वीं रैंक हासिल की है।

विस्तार

हरियाणा:  जिला के लिए अच्छी खबर है। गांव गहली के उत्तम सिंह बड़ेसरा का पौता आलोक बड़ेसरा वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बना है। उसने देशभर में 42वीं रैंक हासिल की है। इस पद का सपना संजोए आलोक ने इस जिद के आगे नियमों को पूरा करने के लिए अपना वजन 94 किलोग्राम से 76 किलोग्राम करना पड़ा। आलोक की इस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं जिला के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी जानकारी के मुताबिक गांव गहली वासी आलोक बड़ेसरा का दादा उत्तम सिंह रेलवे मंत्रालय से सेवानिवृत है। पिता उदयवीर हरियाणा पुलिस में ईएएसआई पद पर कार्यरत है और इन दिनों रेवाड़ी में कार्यरत है। माता अंशुबाला गृहणी है। चाचा नरेंद्र मानेसर कंपनी में कार्यरत है। आलोक की बहन गरिमा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है। आलोक ने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई नारनौल के हुडा सेक्टर स्थित सीएल स्कूल में की। इसके बाद 10वीं रफलस इंटरनेशनल स्कूल बहरोड़ से की और 12वीं की पढ़ाई स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान सीकर से की। इसके बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई जून 2025 में पूरी की। इसके बाद करीब पांच माह एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम भी किया।

बॉक्स लक्ष्य निर्धारित करें और उसी टारगेट पर बढ़े आगे आलोक बड़ेसरा ने मीडिया को बताया कि फरवरी माह में इस पद के लिए परीक्षा दी थी। इसके बाद अगस्त माह में इंटरव्यू क्लियर किया। फिर मेडिकल पूरा होने के बाद वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयन हुआ है। अब वह वायुसेना में पायलट के रूप में सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए मापदंड है कि लंबाई के हिसाब से वजन होना चाहिए। उसका वजन शुरूआत में 94 किलोग्राम था। उन्हें इस पद पर हर हाल में पहुंचना था, इस वजह से रोजाना सुबह शाम भागदौड़ की और वजन को 76 किलोग्राम कर दिया। उन्होंने युवाओं से कहा है कि लक्ष्य निर्धारित करें और उसे टारगेट बना आगे बढ़े, सफलता जरूर मिलेंगी। बॉक्स युवाओं को मिलेगी प्रेरणा, जिला बढ़ेगा आगे गांव गहली के आलोक बड़ेसरा की इस सफलता पर जाट महासभा के जिला प्रधान विजयपाल एडवोकेट, अजीत बड़ेसरा, कुलदीप मास्टर, देवव्रत, मालाराम थानेदार, अग्निपाल, सिकंदर गहली, हनुमान, बलवंत, रणसिंह, जगदेव जाखड़, विनोद पंडित, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप, समशेरसिंह, धर्मवीर सिंह, राजबीर बड़ेसरा, अमित, उमेद सिंह, संदीप, कैलाश शर्मा, कश्मीर एडवोकेट, भोलाराम व भारत सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है और कहा है कि आलोक के इस चयन से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। इसी तरह युवा आगे बढ़ते रहे तो जिला आगे बढ़ेगा।