-
☰
मध्य प्रदेश: पांचवी की छात्रा का अपहरण प्रयास नाकाम, आरोपी ब्लेड मारकर फरार
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: जिला दमोह नगर तेंदूखेड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यानगर में पांचवी क्लास में पढ़ती थी छात्रा l दो अज्ञात युवकों द्वारा छात्र को दिनदहाड़े स्कूल के पास से अपहरण करने की कोशिश की छात्र का कहना है कि पहले तो मुझ से कॉपी मांगी जब मैने कॉपी नहीं दी तो वह मेरा बैग और मुझे गाड़ी में बैठने लगे बच्ची ने जब शोर करा और अपने आप को छुड़ाने की कोशिश की तभी बच्ची के हाथ में ब्लड मारक
विस्तार
मध्य प्रदेश: जिला दमोह नगर तेंदूखेड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यानगर में पांचवी क्लास में पढ़ती थी छात्रा l दो अज्ञात युवकों द्वारा छात्र को दिनदहाड़े स्कूल के पास से अपहरण करने की कोशिश की छात्र का कहना है कि पहले तो मुझ से कॉपी मांगी जब मैने कॉपी नहीं दी तो वह मेरा बैग और मुझे गाड़ी में बैठने लगे बच्ची ने जब शोर करा और अपने आप को छुड़ाने की कोशिश की तभी बच्ची के हाथ में ब्लड मारकर अज्ञात व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन में बच्ची का बैग लेकर फरार हो गए बच्ची ने अपनी सूझबूझ से इस घटना को नाकाम कर दिया क्या है सारा मामला यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कौन लोग थे जो बच्ची को अपराह्न करना चाहते थे और उनकी क्या मनसा थी । इस सिलसिले में जब तेंदूखेड़ा थाना नगर निरीक्षक अरविंद बागरी ने बताया की तो उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर की पांचवी की छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा पुलिस जांच कर रही।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल