Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: पांचवी की छात्रा का अपहरण प्रयास नाकाम, आरोपी ब्लेड मारकर फरार

- Photo by : social media

विकाश अहीरवाल.मध्य प्रदेश   Published by: , Date: 13/12/2025 12:11:13 pm Share:
  • विकाश अहीरवाल.मध्य प्रदेश
  • Published by: ,
  • Date:
  • 13/12/2025 12:11:13 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: जिला दमोह नगर तेंदूखेड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यानगर में पांचवी क्लास में पढ़ती थी छात्रा l दो अज्ञात युवकों द्वारा छात्र को दिनदहाड़े स्कूल के पास से अपहरण करने की कोशिश की  छात्र का कहना है कि पहले तो मुझ से  कॉपी मांगी जब मैने कॉपी नहीं दी तो वह मेरा बैग और मुझे गाड़ी में बैठने लगे बच्ची ने जब शोर करा और अपने आप को छुड़ाने की कोशिश की तभी बच्ची के हाथ में ब्लड मारक

विस्तार

मध्य प्रदेश: जिला दमोह नगर तेंदूखेड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यानगर में पांचवी क्लास में पढ़ती थी छात्रा l दो अज्ञात युवकों द्वारा छात्र को दिनदहाड़े स्कूल के पास से अपहरण करने की कोशिश की  छात्र का कहना है कि पहले तो मुझ से  कॉपी मांगी जब मैने कॉपी नहीं दी तो वह मेरा बैग और मुझे गाड़ी में बैठने लगे बच्ची ने जब शोर करा और अपने आप को छुड़ाने की कोशिश की तभी बच्ची के हाथ में ब्लड मारकर अज्ञात व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन  में बच्ची का बैग लेकर फरार हो गए बच्ची ने अपनी सूझबूझ से इस घटना को नाकाम कर दिया क्या है सारा मामला यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कौन लोग थे जो बच्ची को अपराह्न करना चाहते थे और उनकी क्या मनसा थी । इस सिलसिले में जब तेंदूखेड़ा थाना नगर निरीक्षक अरविंद बागरी ने बताया की तो उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर की पांचवी की छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा पुलिस जांच कर रही। 


Featured News