-
☰
उत्तराखंड: सरस्वती शिशु मंदिर, मुनस्यारी में एलारा कैपिटल के सीईओ राज भट्ट का स्वागत
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: राज भट्ट जी के छोटे भाई गिरीश भट्ट जी, राज भट्ट जी की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था देखने वाले राकेश जोशी जी ,स. शि. मंदिर के अध्यक्ष खुशाल धर्मशक्तू जी, वि. वि. मं. के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी जी, स.
विस्तार
उत्तराखंड: राज भट्ट जी के छोटे भाई गिरीश भट्ट जी, राज भट्ट जी की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था देखने वाले राकेश जोशी जी ,स. शि. मंदिर के अध्यक्ष खुशाल धर्मशक्तू जी, वि. वि. मं. के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी जी, स. शि. मंदिर के प्रबंध समिति के सदस्य लवराज सिंह निखुर्पा और तुलसी देवी जी, जौहार क्लब के अध्यक्ष केदार मार्तोलिया जी, पूर्व सैनिक सत्यवान सिंह निखुर्पा (सामाजिक कार्यकर्ता)तथा स. शि.मं. कि मातृ भारती के संयोजक/सह संयोजक तथा विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक विशेष बना दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या निर्मला जोशी जी द्वारा किया गया। समस्त अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह बसेड़ा जी द्वारा अत्यंत सरल, विनम्र एवं प्रभावी रूप से दिया गया। अपने उद्बोधन में राज भट्ट जी ने बच्चों को संस्कार, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का महत्व समझाया। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि “बच्चे समाज की सबसे बड़ी धरोहर हैं; उनका सशक्त निर्माण ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल