Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क से ठेले और दुकानदारों का सामान हटाया

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 13/12/2025 12:19:38 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 13/12/2025 12:19:38 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: नगर परिषद कोटपूतली द्वारा शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर सख्त रवैया अपनाते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। XEN दीपक मीणा के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने पुलिया के पास से अग्रसे

विस्तार

राजस्थान: नगर परिषद कोटपूतली द्वारा शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर सख्त रवैया अपनाते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। XEN दीपक मीणा के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने पुलिया के पास से अग्रसेन चौक तक तथा अग्रसेन चौक से पुतली रोड तक व्यापक कार्रवाई चलाकर सड़क किनारे लगे थड़ी–ठेले वालों, कब्जाधारी दुकानदारों तथा दुकानों के बाहर तक फैलाए गए सामान को हटवाया। कार्रवाई के दौरान टीम ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आगे से दुबारा अतिक्रमण किया गया तो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अभियान में AFO सत्यनारायण वर्मा, JEN कृष्ण कुमार गुर्जर, JEN भादर सिंह यादव सहित नगर परिषद की पूरी टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


Featured News