-
☰
उत्तर प्रदेश: श्रीराम लीला मेला में स्व. विनोद गुप्ता की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में श्रीराम लीला मेला नंदीश्वर बाबा के मंच पर शुक्रवार को स्व. विनोद गुप्ता की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ ।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में श्रीराम लीला मेला नंदीश्वर बाबा के मंच पर शुक्रवार को स्व. विनोद गुप्ता की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ । इलाके के झंडी रोड स्थित नंदीश्वर बाबा स्थान पर लगने वाले मेले में कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित हुए कवि सम्मेलन में नामी-गिरामी कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए मध्य रात्रि तक तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया, रात्रि साढ़े नौ बजे मां सरस्वती की वाणी वंदना से शुरू हुआ कवि सम्मेलन रात्रि डेढ़ बजे तक चलता रहा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा नेता दयाशंकर मौर्य ने की।कवियत्री रंजना सिंह हया की वाणी वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई जिसमें उन्होंने पढ़ा मात शारदे जरा दुलार दे मुझे एक बार नेह से निहार दे मुझे। लखनऊ से आए कवि श्यामल मजूमदार ने पढ़ा सियासत में आंधी कमाई ना होती, तो चेहरे पर उनके लुनाई न होती,अगर कुत्ता उनका गटर में न गिरता,तो सीवर की जल्दी सफाई न होती। लखीमपुर से आए कवि कुलदीप समर ने पढ़ा संस्कार ठुकराने वाले वंदे मातरम क्या जाने, केवल मौज उड़ाने वाले वंदे मातरम क्या जाने फिल्मी रंग चढ़ा देखो इस भारत की तरूणाई में, सैयारा को गाने वाले वंदे मातरम क्या जाने। प्रशांत पाण्डेय ने पढ़ा हमारे वेदना का स्वर तुम अपने चाव से ले लो। जो उम्मीदों से चलती है तुम ऐसी नाव से लेलो,नहीं कोठी नहीं बंगला नहीं कुछ चाहिए हमको फसल है रक्त से सींची इसे बस भाव ले लो।इसके साथ ही योगेन्द्र चतुर्वेदी ने जबरदस्त संचालन किया। इसके साथ प्रियंका शुक्ला, प्रदीप दिहुलिया,संदीप मोहन, आलोक गंजरहा, राहुल आदि ने काव्यपाठ किया। कविता पाठ के दौरान कवियों ने रचनाएं पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।सपा नेता दौरान अनुराग पटेल, हिमांशु पटेल,सुनील बत्रा, दयाशंकर मौर्य, विपिन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल