-
☰
हरियाणा: तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: सतनाली में 12 जून से 14 जून तक चलने वाले तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आज से शुभारंभ किया गया। यह शिविर आयुष विभाग, हरियाणा, स्थानीय योग समिति एवं खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
विस्तार
हरियाणा: सतनाली में 12 जून से 14 जून तक चलने वाले तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आज से शुभारंभ किया गया। यह शिविर आयुष विभाग, हरियाणा, स्थानीय योग समिति एवं खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी मनोज कुमार एवं आयुष नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत भारद्वाज ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। प्रथम दिन योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान तकनीकों का अभ्यास करवाया गया। साथ ही योग के वैज्ञानिक व आध्यात्मिक लाभों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। शिविर में लगभग 70 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें महिलाएँ, युवावर्ग एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे। प्रशिक्षकों ने विशेष रूप से बताया कि नियमित योगाभ्यास न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करता है। कार्यक्रम का संचालन योग सहायक सविता द्वारा किया गया। पहले दिन की सफल शुरुआत ने आगामी दो दिनों के लिए प्रतिभागियों में उत्साह और अधिक बढ़ा दिया है।
शिविर प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित किया गया और आने वाले दो दिनों तक इसी समय पर आयोजित रहेगा। क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिसमें डां रमेश भालोठिया, प्रवीन SEPO सतनाली सेक्रेट्रि सुमेर सिंह ,मुख्य योग शिक्षका पतंजली गीता देवी ,सतनाली सरपंच प्रतिनिधित्व धर्मवीर गोठवाल और खण्ड विकास एवं पंचायत कार्यालय, आयुष विभाग के कर्मचारी, सरपंच आदि उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल