-
☰
झारखण्ड: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देसी कट्टे के साथ दो अभियुक्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया
- Photo by : social media
संक्षेप
झारखण्ड: गोड्डा को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति ग्लैमर मोटरसाईकिल जिसका रजिस्टेशन नं0- JH17J-2499 से कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए महागामा से नयानगर, दिग्धी होते हुये सनोखर की ओर जाने की सूचना है।
विस्तार
झारखण्ड: गोड्डा को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति ग्लैमर मोटरसाईकिल जिसका रजिस्टेशन नं0- JH17J-2499 से कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए महागामा से नयानगर, दिग्धी होते हुये सनोखर की ओर जाने की सूचना है। पुलिस अधीक्षक महोदय, गोड्डा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय, महागामा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया तथा छापामारी दल के द्वारा नयानगर मोड़ के नजदीक पानी टंकी के पास एक ग्लैमर मोटरसाईकिल जिसका रजिस्टेशन नं0- JH17J-2499 पर दो सवार व्यक्ति को दिग्धी की ओर जाते देखा। पुलिस वाहन को देख दोनो व्यक्ति मोटरसाईकिल छोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे साथ के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से दोनो व्यक्ति को पकड़ा गया।
तत्पश्चात पकड़ाये दोनों व्यक्ति से बारी-बारी से नाम-पता पूछने पर दोनों अपना नाम क्रमशः 1. मो० एजाज, उम्र 42 वर्ष पे० मो० सिराजोउद्दीन एवं 2. मो० रहमत, उन्न 19 वर्ष पे० मो० नसीम, दोनों सा० कसबा, थाना महागामा, जिला-गोड्डा बताये। बारी बारी से पकड़ाये दोनों व्यक्तियों को जांच करने पर मोटरसाईकिल चालक मो० इजाज के कमर से एक देशी कट्टा एवं मोटरसाईकिल के पीछे बैठे मो० रहमत की जाँच करने पर मो० रहमत के जीन्स के दाहिने पोकेट से 02 (दो) जिंदा कारतूस जिसके पेंदे पर KF 8MM लिखा हुआ पाये तथा मो० रहतम के ब्लू रंग के पीड्छु बैग की जाँच करने पर सफेद काले रंग के झोले के अन्दर से 01 देशी कट्टा एवं 02 (दो) जिंदा कारतूस जिसके पेंदे पर KF 8MM लिखा हुआ बरामद किया गया। बरामद 02 (दो) देशी कट्टा एवं 04 (चार) जिंदा कारतूस को विधिवत जप्त करते हुए सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पता मो० एजाज, उम्र 42 वर्ष पे० मो० सिराजोउद्दीन, सा० कसबा, थाना महागामा, जिला-गोड्ड मो० रहमत, उम्र 19 वर्ष पे० मो० नसीम, सा० कसबा, थाना महागामा, जिला-गोड्ड देशी कट्टा 02 पीस जिन्दा कारतूस 04 पीस ब्लू काला रंग का हीरो कम्पनी का ग्लेमर मोटरसाइकिल सं०- JH17J-2499 छापामारी टीम में शामिल सदस्यों को पद एवं नाम पु०नि० उपेन्द्र कुमार महतो, महागामा प्रभाग।
पु०अ०नि० शिवदयाल सिंह, थाना प्रभारी, महागामा थाना। पु०अ०नि० राज गुप्ता, महागामा थाना। पु०अ०नि० रोमा कुमारी, महागामा थाना। स०अ०नि० अजय सिंह रवानी, महागामा थाना। आ0/120 कुन्दन कुमार मेहता, महागामा थाना
महागामा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल