-
☰
झारखण्ड: स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से हुयी प्राइवेट हॉस्पिटल और सरकारी हॉस्पिटल में भेदभाव, क्यू ? लग रही लम्बी लम्बी लाइन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
झारखण्ड: जब झारखण्ड स्वास्थ्य मंत्री और देवघर सी एस सर्टिफिकेट बाटतते है डॉक्टर को तो सरकारी हॉस्पिटल मे ही यह शब बेवस्था क्यो नहीं प्राइवेट
विस्तार
झारखण्ड: जब झारखण्ड स्वास्थ्य मंत्री और देवघर सी एस सर्टिफिकेट बाटतते है डॉक्टर को तो सरकारी हॉस्पिटल मे ही यह शब बेवस्था क्यो नहीं प्राइवेट हॉस्पिटल मे क्यो लाइन 100 महिला की और सरकारी हॉस्पिटल 3बजे ही बंद और सादर हॉस्पिटल मे ही बेड नहीं ऑक्सीजन नहीं डॉक्टर नहीं स्टॉफ नहीं एम्बुलेंस नहीं लेब नहीं अगर सरकारी हॉस्पिटल ही जबाब दे दिया जाए की इलाज नहीं होंगे और बेड खाली नहीं है। डॉक्टर नहीं है दवाई नहीं है, और लेब नहीं है तो गरीब जानता आखिर कर जाये कहा इलाज के लिए इरफ़ान अंसारी 500रूपये की नोट कौन से कमाई लाता है की नोट बाटा करता है और 5करोड़ की लौंडिया डांस कराता है और 100महिला बच्चा को इलाज नहीं दे पाता है क्या डॉक्टर से कमिसन आता है।
एक लिए दूसरे हॉस्पिटल मे भेजा जाता है, मरीज को या फर्जी डॉक्टर इरफ़ान अंसारी और निशिकांत दुबे फर्जी सर्टिफिकेट लिए बैठा हैं। बाप के कमाई से जांच होनी चाहिए बाबा नगरी मे जब करोड़ की लौंडिया या शक्ति है होटल कमरे बुक हो सकता है। 10स्टॉफ और दोस्त के लिए तो सेवाल हैं, मिथलेश ठाकुर से हाफिज़ूल हँसान और हेमंत सोरेन और इरफ़ान अंसारी बादल लेख पत्र से और पासवान 2 जो एक मुम्बई मे दलाली करता है लड़की की दूसरा विधायक देवघर मे जो देवघर ज़नता को इलाज नहीं दे पा रहा है तो अभी करोना आने वाले है, और सावन मेला भी अगर नहीं संभाल रहा है, सीट तो खाली करें सीट झारखण्ड से झारखण्ड जानता के साथ और देश विदेश के जानता के साथ गद्दारी मत करो अपने जेब भरने के लिए दलाली बंद करें ऑन लाइन नाम पर और ऑफ़ लाइन टेबल पर यह झारखण्ड जानता बिलकुल नहीं बर्दास्त करेंगे और देवघर डी सी को तत्कालीन हटा दे साजिस बाजी देवघर मे नहीं चलने देंगे और ना चलेंगे और बाबा के दरबार का पैसे बेयवजह खर्च नहीं करने देंगे ऐसा रहा तो न्यू झारखण्ड के आंदोलन चालू करेंगे ऐसे निकम्मे सरकारी ऑफिसर और सरकार नहीं चाहिए झारखण्ड मे जो जानता के सेवा ना दे सके और मोज़ मस्ती के लिए सरकारी खजाना खर्च करें।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल