-
☰
झारखण्ड: जैक बोर्ड आर्टस सफलता ने रचा इतिहास, देव तिवारी और सूरज दास ने 12वीं परीक्षा में झंडा बुलंद किया
- Photo by : social media
संक्षेप
झारखण्ड: जून 2025 कहते हैं “मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और इस कहावत को सच कर दिखाया है झारखंड के दो मेधावी छात्रों देव तिवारी और सूरज कुमार दास ने।
विस्तार
झारखण्ड: जून 2025 कहते हैं “मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और इस कहावत को सच कर दिखाया है झारखंड के दो मेधावी छात्रों देव तिवारी और सूरज कुमार दास ने। दोनों ने हाल ही में घोषित 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है।छोटे से कस्बे से ताल्लुक रखने वाले देव तिवारी ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर 500 में से 481 अंक हासिल किए। अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, शिक्षकों और ईश्वर को देते हैं। देव प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे। उनका सपना है संस्कृत शिक्षक या प्रोफेसर बनकर इस प्राचीन भाषा को फिर से लोकप्रिय बनाना।
वे अब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से संस्कृत ऑनर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं।वहीं तीसरे स्थान पर रहे सूरज कुमार दास ने 466 अंक प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि आर्थिक कठिनाइयां भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकतीं। सूरज के पिता मज़दूरी करते हैं और माँ गृहिणी हैं, बावजूद इसके सूरज ने हार नहीं मानी। उन्होंने देव के साथ मिलकर परीक्षा की तैयारी की। उनका सपना है इनकम टैक्स ऑफिसर बनना और देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ना। इन दोनों युवाओं की यह उपलब्धि झारखंड के लिए एक गौरवशाली क्षण है। इनकी सफलता सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, सामाजिक प्रेरणा का स्रोत है — यह बताती है कि सही मार्गदर्शन, कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से कोई भी ऊँचाई पाई जा सकती है।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल