Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: मेहरमा प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

- Photo by : SOCIAL MEDIA

झारखण्ड  Published by: Sonu Kumar , Date: 11/06/2025 03:08:26 pm Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Sonu Kumar ,
  • Date:
  • 11/06/2025 03:08:26 pm
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: मेहरमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय, मेहरमा में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी ने की।

विस्तार

झारखण्ड: मेहरमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय, मेहरमा में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) श्री अभिनव कुमार, उपप्रमुख ब्रह्मदेव स्वर्णकार, विधायक प्रतिनिधि परवेज अख्तर समेत विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में क्षेत्र के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को भी रखा गया। प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने की अपील की। वहीं BDO अभिनव कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सभी सुझावों और शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और आवास योजनाओं को लेकर भी गंभीर चर्चा की गई। अंत में उपप्रमुख ब्रह्मदेव स्वर्णकार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।
 


Featured News