-
☰
झारखण्ड: ठाकुरगंगटी पुलिस को बड़ी सफलता, दो फरार वारंटियों की हुई गिरफ्तारी
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
झारखण्ड: ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
विस्तार
झारखण्ड: ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अब्दुल बहाव, पिता स्वर्गीय शेख कमरूद्दीन, निवासी बोआरीजोर (ताजोचक) तथा अशफाक अंसारी, पिता गुलाम अंसारी, निवासी इंदरचंक ठाकुरगंगटी शामिल हैं। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल