-
☰
मध्य प्रदेश: सीईओ जिला पंचायत द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।
विस्तार
मध्य प्रदेश: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए। झारडा तहसील के ग्राम टांडा निवासी श्रीमती गंगा बाई ने आवेदन दिया कि वे अपने पिता की एकमात्र संतान है, एवं उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर अनावेदक द्वारा धोखाधडी पूर्वक नाम परिवरर्तित कर लिया गया है , तथा कब्जा कर लिया गया है। इस पर तहसीलदार झारडा को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । खाचरोद तहसील के ग्राम भीकमपुर निवासी श्री मांगीलाल व अन्य ने आवेदन दिया कि अनावेदकों द्वारा कृषि कार्य के उपयोग आने वाले सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है । जिससे ग्रामिणों को बोवनी कार्य करने में समस्या उत्पन्न हो रही है । इसपर तहसीलदार खाचरोद को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । घट्टिया तहसील के ग्राम रलायती निवासी श्री देवीसिंह ने आवेदन दिया कि उनके पुत्र द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है ,एवं उन्हें घर से निकाल दिया है, विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । एसडीएम घट्टिया को आवेदन की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
तिलक मार्ग उज्जैन निवासी श्री जुबेर खान ने आवेदन दिया कि उनके मकान के समीप उन्ही की स्वामित्व की जमीन पर पड़ोसी द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है । इस पर नगर पालिक निगम उज्जैन को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल