-
☰
मध्य प्रदेश: बिना कोचिंग ट्यूशन के अर्हम नाहर जैन ने 12वी में विज्ञान विषय में 90. 83% अंक प्राप्त बने टॉपर
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: पिता हे सरकारी शिक्षक, उन्होंने ही करवाई तैयारी। 12वीं विज्ञान में 90, 83% अंक लाकर टॉपर रहे अर्हम नाहर के पिता रजनीश नाहर सरकारी शिक्षक हैं।
विस्तार
मध्य प्रदेश: पिता हे सरकारी शिक्षक, उन्होंने ही करवाई तैयारी। 12वीं विज्ञान में 90, 83% अंक लाकर टॉपर रहे अर्हम नाहर के पिता रजनीश नाहर सरकारी शिक्षक हैं। अर्हम ने बताया कि पिता के शिक्षक होने के कारण घर में पढ़ाई का माहौल है। वो पढ़ाई की पूरी जानकारी समय-समय पर लेते हैं। अर्हम ने कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया। बताते हैं कि स्कूल से उपलब्ध मटेरियल और सैंपल पेपर्स से काफी मदद मिली। मां ज्योति नाहर ने बताया कि इस सफलता से परिवार काफी खुश है। अर्हम मोबाइल फोन तो चलाते हैं, लेकिन गेम्स में केवल शतरंज खेलते हैं। और ज्यादा ध्यान अपनी पढ़ाई की ओर देते हैं। अर्हम इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल