-
☰
महाराष्ट्र: अध्यक्ष फहीम आज़मी के कामो को देखते हुए शहर के बहुत सारे लोग पार्टी मे शामिल हुए
- Photo by : social media
संक्षेप
महाराष्ट्र: भिवंडी पार्टी हेड ऑफिस मे फहीम आज़मी के नेतृत मे समाज सेवी हिदायत.एम. अली ने अपने तमाम साथियों के साथ पार्टी मे शामिल हुए l उनको फहीम
विस्तार
महाराष्ट्र: भिवंडी पार्टी हेड ऑफिस मे फहीम आज़मी के नेतृत मे समाज सेवी हिदायत.एम. अली ने अपने तमाम साथियों के साथ पार्टी मे शामिल हुए l उनको फहीम आज़मी ने अपने हाथों से भिवंडी विभाग प्रमुख का पद दिया और बोला कॉर्पोरेशन इलेक्शन म अपने पार्टी को भारी मतो से विजयी बनाना है और अपनी ही पार्टी का महापोर भी बनाना हैl ताकी शहर में जितने भी काम अधूरे पड़े हैं उनको जल्द से जल्द शुरू किया जा सके क्युकी भिवंडी के नेता सिर्फ़ अपनी नींद पूरी करने के लिए इलेक्शन के टाइम पे पूरी रात घूमते हैं और जैसे ही उनको जीत की खबर मिलती है वो सो जाते हैl फिर वो 5 साल तक ऐसे ही चलता रहता हैl इसलिए आने वाले कॉर्पोरेशन इलेक्शन को देखते हुए अब हमे उर्जावान रहना होगा ताकी भिवंडी मे हम सिर्फ़ नगर सेवक तक हमे सीमित नही रहना है. हमे अपना मेयर भी बना सकेl और शहर के तमाम लोगो की परेशानी का हल निकाल सकेl फहीम आज़मी वैसे भी समाज सेवक है क्युकी वो अक्सर जो गरीब लोग यहाँ रहते हैं उनको जरूरत के सामान जैसे राशन किट वगै़र वितरण करते रहते है और वो बहूत पहले से ये काम करते आ रहे हैं l पार्टी मे शामिल होने के बाद हिदायत एम. अली ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को और साथ मे आये हुए सभी मित्रो को धन्यवाद दिया और ये कहा पार्टी को भिवंडी मे और मजबूत करना है और आने वाले इलेक्शन मे दिल ओ जान से मेहनत करके अपना नगर सेवक और अपना मेयर बनाना हैl इसके लिए हमे तमाम शहर वाशियों का सहयोग चाहिए l
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल