Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: पर्यावरण प्रेमी शर्मा 22 वर्षों से पौधों की देखरेख में अपना जीवन यापण कर रहे है 

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Rajesh Sharma , Date: 04/06/2025 05:38:53 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Rajesh Sharma ,
  • Date:
  • 04/06/2025 05:38:53 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: सांगरिया निवासी शिक्षाविद नोरत मल शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया ने धनोप माताजी रोड के दोनों तरफ वर्ष 2003 में लगभग 22 वर्ष पहले नीम के पेड़ लगाये थे। 

विस्तार

राजस्थान: सांगरिया निवासी शिक्षाविद नोरत मल शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया ने धनोप माताजी रोड के दोनों तरफ वर्ष 2003 में लगभग 22 वर्ष पहले नीम के पेड़ लगाये थे। जो आज छायादार बड़े वृक्ष के रूप में हो गये है। गर्मी को देखते हुए व बे जुबान पक्षियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षाविद् शर्मा ने पहल करते हुए फिर 3 किलोमीटर की दूरी में सड़क के दोनों तरफ सांगरिया से धनोप माताजी रोड पर इन विकसित नीम के पेड़ों के दो-दो परिंडे पक्षियों के लिए लगवा रहे है। जिसमें एक में अनाज तथा दूसरे में पानी कि व्यापक व्यवस्था कर रहे है। पर्यावरण प्रेमी शर्मा का बड़ा सराहनीय कार्य है।

लबे समय से पौधों को परिवश करने में बड़ी भूमिका रही है। पौधे छोटे थे तब हर पांच सात दिनों में टैंकर से पानी की पिलाई करवाते थे। कहते हैं कि शुद्ध वातावरण के लिए पेड़ पौधों का होना जरूरी है। वाकई शर्मा की मेहनत लगन से पर्यावरण के प्रति निरंतर कार्य करना गांव व क्षेत्र के आसपास के लिए जनहित का कार्य हुआ जिसके लिए सभी ने प्रशंसा की।धनोप माता जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए छायादार वृक्षों की अच्छी व्यवस्था हो रखी है। तात्कालीक जिला कलेक्टर महोदय ने शर्मा को वृक्षारोपण कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए जिला स्तर पर। 


Featured News