-
☰
राजस्थान: पर्यावरण प्रेमी शर्मा 22 वर्षों से पौधों की देखरेख में अपना जीवन यापण कर रहे है
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: सांगरिया निवासी शिक्षाविद नोरत मल शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया ने धनोप माताजी रोड के दोनों तरफ वर्ष 2003 में लगभग 22 वर्ष पहले नीम के पेड़ लगाये थे।
विस्तार
राजस्थान: सांगरिया निवासी शिक्षाविद नोरत मल शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया ने धनोप माताजी रोड के दोनों तरफ वर्ष 2003 में लगभग 22 वर्ष पहले नीम के पेड़ लगाये थे। जो आज छायादार बड़े वृक्ष के रूप में हो गये है। गर्मी को देखते हुए व बे जुबान पक्षियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षाविद् शर्मा ने पहल करते हुए फिर 3 किलोमीटर की दूरी में सड़क के दोनों तरफ सांगरिया से धनोप माताजी रोड पर इन विकसित नीम के पेड़ों के दो-दो परिंडे पक्षियों के लिए लगवा रहे है। जिसमें एक में अनाज तथा दूसरे में पानी कि व्यापक व्यवस्था कर रहे है। पर्यावरण प्रेमी शर्मा का बड़ा सराहनीय कार्य है। लबे समय से पौधों को परिवश करने में बड़ी भूमिका रही है। पौधे छोटे थे तब हर पांच सात दिनों में टैंकर से पानी की पिलाई करवाते थे। कहते हैं कि शुद्ध वातावरण के लिए पेड़ पौधों का होना जरूरी है। वाकई शर्मा की मेहनत लगन से पर्यावरण के प्रति निरंतर कार्य करना गांव व क्षेत्र के आसपास के लिए जनहित का कार्य हुआ जिसके लिए सभी ने प्रशंसा की।धनोप माता जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए छायादार वृक्षों की अच्छी व्यवस्था हो रखी है। तात्कालीक जिला कलेक्टर महोदय ने शर्मा को वृक्षारोपण कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए जिला स्तर पर।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल