Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: तारागढ़ किले पर पृथ्वीराज चौहान जयंती: हिंदू-मुस्लिम एकता के साथ तिरंगा फहराया, गूंजे वंदे मातरम् के नारे

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Mohammad Nawaz Khan (Ajmer) , Date: 24/05/2025 10:37:31 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mohammad Nawaz Khan (Ajmer) ,
  • Date:
  • 24/05/2025 10:37:31 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: पृथ्वीराज चौहान जयंती पर आज तारागढ़ में भारी पुलिस और जिला प्रशासन के बंदोबस्त के बीच भारी संख्या में हिंदू-मुसलमान एकत्रित हुए और तारागढ़ किले पर तिरंगा झंडा फहराया। 

विस्तार

राजस्थान: पृथ्वीराज चौहान जयंती पर आज तारागढ़ में भारी पुलिस और जिला प्रशासन के बंदोबस्त के बीच भारी संख्या में हिंदू-मुसलमान एकत्रित हुए और तारागढ़ किले पर तिरंगा झंडा फहराया। वंदे मातरम और सनातन धर्म की जय के नारों से आसमान गूंज उठा। सनातन धर्म रक्षार्थ मंच के बैनर तले साध्वी अनादि सरस्वती, रिटायर्ड जज और अध्यक्ष अजय शर्मा, राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त डॉ. लाल थदानी, चौहान वंशज और रावत महासभा के अनेक वक्ताओं के अलावा दरगाह कमेटी के सदर मदद अली तथा मैनेजमेंट कमेटी के सचिव रब नवाज, दरगाह कमेटी के सदस्य हाफिज भाई, मौलाना आजाद अब्दुल कलाम सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष और भीलवाड़ा दरगाह से डॉ. मंसूर अली ने वंदे मातरम और जय भारत का उद्घोषणा करते हुए राष्ट्र धर्म, एकता, अखंडता, आपसी भाईचारा और अमन-चैन, शांति का विश्वव्यापी पैगाम दिया। विजय कुमार शर्मा ने ओजस्वी शौर्य गाथा से भरी कविता सुनाई। डॉ. लाल थदानी की सेहत के लिए दरगाह शरीफ में मन्नत मांगी और दुआएं अता की गईं। सभी वक्ताओं ने पुरातत्व विभाग से पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर विशाल प्रतिमा और दुर्ग के जीर्णोद्धार की मांग रखी। संचालन तरुण कुमार शर्मा ने किया।
 


Featured News