Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: 5 से 20 जून तक मनाया जाएगा जल स्वावलंबन पखवाड़ा

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 03/06/2025 10:05:54 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 03/06/2025 10:05:54 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने जल स्वावलंबन पखवाड़े और बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों को लेकर सोमवार को अजमेर कलक्ट्रेट में आयोजित संभागीय स्तरीय बैठक में कहा कि राज्य सरकार जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को लेकर सजग और संकल्पित है।

विस्तार

राजस्थान: जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने जल स्वावलंबन पखवाड़े और बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों को लेकर सोमवार को अजमेर कलक्ट्रेट में आयोजित संभागीय स्तरीय बैठक में कहा कि राज्य सरकार जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को लेकर सजग और संकल्पित है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में आगामी 5 जून से प्रारंभ होने वाले जल स्वावलंबन पखवाड़े में संभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार राज्यभर में जल संरक्षण को जन आंदोलन का स्वरूप देने के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत 5 जून से 20 जून तक प्रदेश भर में जल स्वावलंबन पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ 5 जून को गंगा दशमी और विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर किया जाएगा। यह पखवाड़ा जनभागीदारी से संचालित एक व्यापक सामाजिक अभियान होगा।

इसके तहत जल स्रोतों का संरक्षण, परंपरागत जल संचयन प्रणाली का पुनर्जीवन, जलाशयों की सफाई, वर्षा जल संचयन को प्रोत्साहन, पौधारोपण, श्रमदान और जनजागृति जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूल, कॉलेज, पंचायत, स्वयंसेवी संगठन, युवा और किसान समूहों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। राजस्थान जैसे मरुस्थलीय प्रदेश में जल की प्रत्येक बूंद का महत्व है और ऐसे में इस पखवाड़े के माध्यम से जन-जन को जल संरक्षण की दिशा में जागरूक करना सरकार की प्राथमिकता है।


रावत ने संभाग के सभी जिलों से जल स्वावलंबन पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने, विधानसभा स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृहद् कार्यक्रम करने, हर पंचायत में जल संरचना पर जल पूजन सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएसआर से भी अधिक से अधिक जल संरक्षण व पौधारोपण के कार्य कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 5 जून से पूर्व वातावरण निर्माण के लिए रैली, कलश यात्रा, प्रभात फेरी जैसी गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश दिए। हरियाळो राजस्थान की भी जानी तैयारियां रावत ने संभाग के सभी जिला कलक्टर्स से आगामी वर्षा ऋतु में हरियाळो राजस्थान के तहत किए जाने वाले पौधारोपण की कार्ययोजना पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए पौधारोपण कराने तथा पौधों की सुरक्षा और संवर्धन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

जल प्रवाह मार्गों से हटाएं अतिक्रमण रावत ने आगामी मानसून के मद्देनजर बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने जिलेवार बढ़े जल स्त्रोतों, अतिवृष्टि की स्थिति में जल भराव वाले स्थलों को लेकर तैयार एक्शन प्लान पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने ग्राम स्तर तक जल प्रवाह मार्गों, नदी, तालाबों में अतिक्रमण चिन्हित कराकर उन्हें जल्द से जल्द हटवाने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित ने जिले में आयोजित कार्यक्रमों की दी जानकारी । जिला कलक्टर श्री पुरोहित ने बताया कि 5 जून से होने वाले कार्यक्रमों के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए 4 जून को प्रत्येक गांव में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। बैठक में कलेक्ट्रेट परिसर नागौर वीसी कक्ष में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। 


Featured News