Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: रंग महल घाट पे गया युवक गंगा नदी में डूबा, परिजनों में दुःख का माहौल 

- Photo by : ncr samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 30/05/2025 11:04:28 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 30/05/2025 11:04:28 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: गोताखोरों की मदद से घटना घटना के कुछ देर बाद ही उसके शव को नदी से निकाललिया गया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

विस्तार

उत्तर प्रदेश: गोताखोरों की मदद से घटना घटना के कुछ देर बाद ही उसके शव को नदी से निकाललिया गया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है सैदपुर नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर निवासी पवन कुमार (22 )पुत्र लोकनाथ प्रतिदिन गंगा नहाने जाया करता था। घटना के दिन वह   8बजे के करीब टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के बगल में रंग महल घाट नहाने चला गया। घाट की सीढ़ियो से छलांग लगा देने के कारण व गहरे पानी में चला गया। तैरना न जानने के कारण वह पानी में डूब गया। अंधेरा होने के कारण कुछ देर बाद उसे डूब जाने का पता परिवार वालों को लग सका।  परिवार जनों ने गोताखोरों  के साथ तलाशना शुरू किया तो थोड़ी ही देर में उसका डूबा शव नदी से निकाल लिया गया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता लोकनाथ की सूचनापर शव को कब्जे में लेकर विधि करवाई शुरू कर दी है।


Featured News