-
☰
उत्त्तर प्रदेश: जानलेवा हमले के फरार आरोपियों पर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप, गिरफ्तारी की मांग की गई
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्त्तर प्रदेश: 7 दिसम्बर को चौकी क्षेत्र बंजरिया के गाँव लालू नगला निवासी अहमद अली पुत्र नजाकत हुसैन पर गाँव के ही माजिद,मोहम्मद जाबिर,जाकिर व नावेद ने मामूली क सुनी पर घात लगा
विस्तार
उत्त्तर प्रदेश: 7 दिसम्बर को चौकी क्षेत्र बंजरिया के गाँव लालू नगला निवासी अहमद अली पुत्र नजाकत हुसैन पर गाँव के ही माजिद,मोहम्मद जाबिर,जाकिर व नावेद ने मामूली क सुनी पर घात लगाकर चाकू से गले पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।मामले मे घायल के चाचा वाकर अली की शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी माजिद व मोहम्मद जाबिर को जेल भेज दिया है।अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि फरार आरोपी जाकिर व नावेद फैसले का दबाव बना रहे हैं। फैसला नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दें रहे है। घायल के चाचा ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाते हुए दोनों नामजद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की है।
मध्य प्रदेश: ₹40.71 लाख के सहकारी घोटाले के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बिहार: ससुराल प्रताड़ना से तंग होकर विवाहिता महिला ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश: पोरसा की गलियों में साफ पानी की समस्या का किया गया हल, नया ट्यूबवेल खनन हुआ शुरू
उत्तर प्रदेश: जेल में हत्या के प्रयास के आरोपी कैदी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
बिहार: डीएम ने लोक शिकायतों की करी सुनवाई , 5 में से 3 मामलों का मौके पर हुआ निवारण