Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर मे शौर्य सैनिक संगठन गाजीपुर के तत्वाधान में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh vishwakarma , Date: 10/05/2025 10:23:12 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh vishwakarma ,
  • Date:
  • 10/05/2025 10:23:12 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश  इस अवसर पर सभी सैनिकों ने पाकिस्तान की कायराना हरकत पर क्रोध तथा निंदा व्यक्त किया। इसी कड़ी में कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष 26 सैलानियों की धर्म पूछकर हत्या की जाने पर भारतीय सेना की 'ईट का जवाब पत्थर से' कार्रवाई की सराहना भी की। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश  इस अवसर पर सभी सैनिकों ने पाकिस्तान की कायराना हरकत पर क्रोध तथा निंदा व्यक्त किया। इसी कड़ी में कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष 26 सैलानियों की धर्म पूछकर हत्या की जाने पर भारतीय सेना की 'ईट का जवाब पत्थर से' कार्रवाई की सराहना भी की। इस अवसर पर शौर्य सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव ने कहा कि भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मानवतावादी देश है। हम सभी धर्म, संप्रदाय एवं जाति का सम्मान करते हैं। यदि कोई हमारी सभ्यता-संस्कृति के साथ खिलवाड़ करता है तो हम उसे छोड़ते नहीं। शौर्य सैनिक संगठन देश की रक्षा के लिए तैयार है। इस अवसर पर कैप्टन अंबिका यादव मंडल प्रभारी गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली ने कहा कि हम भारत माता की संतान हैं, और जो इधर आंखें उठाकर देखेगा उसका हम मटियामेट कर देंगे। हमारी सेना ने जो कातिल पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया है, वह काबिलेतारीफ है। हम आतंकवादी नहीं, अमनवादी तथा मानवतावादी हैं। इसी कड़ी में सूबेदार मेजर भीम यादव ने कहा कि भारतीय सेना का दुनिया में कोई मिसाल नहीं है। हमारी फौज का एक-एक सिपाही देशभक्त होता है। इसकी जवाबी कार्रवाई से हर भारतीय का सीना दूना हो गया है। 'जैसे कि साथ ऐसी का व्यवहार' होना ही चाहिए। इस अवसर पर मेजर सोबराती, सूबेदार मेजर भीम यादव, सुवेदार मेजर रामसुधार यादव, कप्तान कृष्णा कुमार यादव, आई ऑनरेरी सूबेदार मेजर बदामा यादव, कैप्टन अमेरिका यादव, सुबेदार चंद्रहास यादव, सुबेदार रविंद्र यादव, कप्तान अंबिका यादव, कैप्टन सुभाष यादव, कैप्टन उमाशंकर यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, कैप्टन जयवीर सिंह प्रदेश सचिव, कैप्टन गोविंद यादव मंडल अध्यक्ष, सूबेदार यादव प्रदेश सचिव, मदन प्रजापति जिला अध्यक्ष गाजीपुर, सुरेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, कमलेश यादव महासचिव गाजीपुर, कैप्टन विजय सिंह सचिव गाजीपुर, कैप्टन घूरा यादव संरक्षक गाजीपुर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Featured News