-
☰
उत्तर प्रदेश: जनपद कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मवेशी चोर गैंग के 23 अभि0गण को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 02 पिक-अप (लोडर) गाड़ी, 01 ईको वैन, 05 भैंस, 02 बकरे, पशु काटने के उपकरण (छुरी, कुल्हाड़ी, रस्सी, बांक) व नशीला पाउडर 7.400 कि0ग्रा0 एवं 25000/- रुपये नकद बरामद हुए। कासगंज जनपद में हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में मवेशी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरी हुए
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 02 पिक-अप (लोडर) गाड़ी, 01 ईको वैन, 05 भैंस, 02 बकरे, पशु काटने के उपकरण (छुरी, कुल्हाड़ी, रस्सी, बांक) व नशीला पाउडर 7.400 कि0ग्रा0 एवं 25000/- रुपये नकद बरामद हुए। कासगंज जनपद में हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में मवेशी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरी हुए मवेशियों की घटनाओं के अनावरण हेतु जनपदीय सर्विलांस व एसओजी टीम को निर्देशित किया गया। टीम द्वारा लगातार किए जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में प्राप्त इनपुट के आधार पर जनपद के थाना सोरों, सहावर व अमांपुर की टीमों द्वारा की गई कार्यवाही के क्रम में 03 अन्तर्जनपदीय शातिर मवेशी चोर गैंग के 23 अभि0गण को दिनांक 05.05.2025 की रात्रि में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभि0गण अन्तर्जनपदीय शातिर मवेशी चोर हैं, जिनके द्वारा आस-पास के जनपद हाथरस, अलीगढ़, इटावा व कासगंज से की गई मवेशी चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया गया है। ये पशुओं को चोरी के बाद नशीला पाउडर खिलाकर पशुओं को नशे में कर बेच देते थे एवं मवेशियों को काटकर मीट भी सप्लाई करते थे। अभि0गण शातिर किस्म के मवेशी चोर हैं, चोरी के वक्त जाग हो जाने पर मारपीट तक कर भाग जाते हैं। गिरफ्तार अभि0गण संगठित होकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए मवेशी चोरी के अपराध कारित करते हैं, जिनका पूर्व से भी आपराधिक विवरण आस-पास के जनपदों के पुलिस थाना रिकॉर्ड में इंद्राज है। बरामद वाहनों की जांच की जा रही है, बरामद ईको कार दिल्ली से चोरी किया जाना संज्ञान में आया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सभी अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभि0गण का विवरण थाना सोरों- बंटी पुत्र रोशन सिंह निवासी अकबरपुर थाना सासनी जनपद हाथरस। रहीश उर्फ सिघानिया पुत्र सुलेमान निवासी चांदपुर थरौली थाना मलावन जनपद एटा। आरिफ उर्फ मुल्ला पुत्र विशाल खां निवासी भोवतपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा। कलुआ उर्फ दिगारा पुत्र झण्डू निवासी उमरायपुर थाना सिकन्द्राराउ जनपद हाथरस। दिलशाद उर्फ बल्लू पुत्र हमीद खां निवासी उमरायपुर थाना सिकन्द्राराउ जनपद एटा। जुबैर पुत्र बिलाल निवासी भोवतपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा। पप्पू पुत्र बाबू निवासी मौहल्ला इस्लाम नगर थाना जलेसर जनपद एटा। फैसल पुत्र सकील निवासी मौहल्ला इस्लाम नगर थाना जलेसर जनपद एटा। बरामदगी एक गाड़ी मैक्स पिकअप लोडर, 01 भैंस, 02 बकरी, 15000/- रुपये व .700 कि0ग्रा0 नशीला पाउडर। आपराधिक इतिहास अभि0 बंटी पुत्र रोशन सिंह उपरोक्त मु0अ0सं0 115/15 धारा 392/411 भादवि थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़। मु0अ0सं0 102/18 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 थाना छर्रा जनपद अलीगढ़। मु0अ0सं0 339/15 धारा 392/411 भादवि थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 554/2018 धारा 379 भादवि थाना सादाबाद जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 562/2018 धारा 392 भादवि थाना सादाबाद जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 6/2020 धारा 379 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 234/15 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सासनी जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 385/2018 धारा 379 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 544/2018 धारा 379 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 545/2018 धारा 307 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 549/2018 धारा 380 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 253/15 धारा 147/148/149 भादवि थाना हसायन जनपद हाथरस मु0अ0सं0 228/2025 धारा 303(2)/305/317(2) बीएनएस थाना सोरों जनपद कासग मु0अ0सं0 051/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना सोरों पद कासगंज। मु0अ0सं0 236/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज। आपराधिक इतिहास अभि0 दिलशाद उर्फ बल्लू पुत्र हमीद खां उपरोक्त मु0अ0सं0 406/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 56/17 धारा 380/411 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 57/17 धारा 379 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस। मु0अ0सं0 228/2025 धारा 303(2)/305/317(2) बीएनएस थाना सोरों जनपद कासगंज। मु0अ0सं0 051/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना सोरों जनपद कासगंज। मु0अ0सं0 236/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज। थाना सहावर पप्पू उर्फ भूरा पुत्र जसौदी निवासी मानिकपुर थाना सहपऊ जनपद हाथरस। सलमान पुत्र शहजाद निवासी नदरई थाना व जनपद कासगंज। आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला मेवाती कस्बा व थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़। नशीर पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौहल्ला मेवाती कस्बा व थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़। निजामुद्दीन पुत्र जुम्मन खां निवासी मौहल्ला मेवाती कस्बा व थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़। अमित उर्फ ख्वाजा पुत्र इलाहीबख्श निवासी शहबाजपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा। मुशाहिद पुत्र मौहम्मद उमर निवासी मौ0 राजीव नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज बरामदगी-- एक पिकअप गाड़ी, 02 भैंस, 03 रस्सियां, 10,000/- रुपये नकद व 02 कि0ग्रा0 नशीला पाउडर। आपराधिक इतिहास अभि0 पप्पू उर्फ भूरा पुत्र जसौदी उपरोक्त मु0अ0स0 145/2019 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा। मु0अ0स0 146/2019 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा। मु0अ0स0 148/2019 धारा 3 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद एटा। मु0अ0स0 519/2017 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कन्दरा जनपद आगरा। मु0अ0स0 44/2020 धारा 398/401 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल