-
☰
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि जनपद के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर दुर्घटनाओं को कम करने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो वहां रोड मार्किंग, रिफ्लेक्टर, डिवाइडर व मोड़ों पर रिफ्लेक्टिव साइन अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। साथ ही दुर्घटनाओं का मूल्यांकन कर उनके निस्तारण की कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि 01 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट से भरूहना चौराहा तक प्रस्तावित पदयात्रा की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। इस पदयात्रा में जनपद के जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
उन्होंने संयुक्त सड़कों पर टेबल टॉप, साइनेज एवं ब्लिंकर लगवाने तथा हाईवे एवं सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एनएचएआई एवं यूपीएसआरटीसी को नियमित पेट्रोलिंग करने तथा अवैध रूप से खड़े वाहनों को तत्काल क्रेन के माध्यम से हटवाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हाईवे एवं सड़क किनारे स्थित ट्रामा सेंटरों की सूची तैयार कर पुलिस एवं आरटीओ को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के उपचार में धनाभाव के कारण किसी भी स्थिति में देरी न की जाए। साथ ही, जो व्यक्ति घायल को समय से अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगा, उसे सम्मानित/पुरस्कृत भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने नो हेलमेट–नो फ्यूल, दोपहिया वाहनों में हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट के प्रयोग को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सी.एल. वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, एआरटीओ विजय प्रकाश, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: ₹40.71 लाख के सहकारी घोटाले के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बिहार: ससुराल प्रताड़ना से तंग होकर विवाहिता महिला ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश: पोरसा की गलियों में साफ पानी की समस्या का किया गया हल, नया ट्यूबवेल खनन हुआ शुरू
उत्तर प्रदेश: जेल में हत्या के प्रयास के आरोपी कैदी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
बिहार: डीएम ने लोक शिकायतों की करी सुनवाई , 5 में से 3 मामलों का मौके पर हुआ निवारण