-
☰
उत्तर प्रदेश: डीएम ने धनघटा के एमबीडी बांध का किया स्थलीय निरीक्षण
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा जनपद में संभावित बाढ़ प्रभावित एरिया सर्किल धनघटा के MBD बांध का अधिशासी अभियंता ड्रेनेज अजय कुमार एवं अधिशासी अभियंता अक्षय कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा जनपद में संभावित बाढ़ प्रभावित एरिया सर्किल धनघटा के MBD बांध का अधिशासी अभियंता ड्रेनेज अजय कुमार एवं अधिशासी अभियंता अक्षय कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्रेनेज खंड के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि MBD बांध 21.400 मीटर का है जो अपने जनपद में गोरखपुर व बस्ती की सीमा से जुड़ा है। जिसमें 11.100 मीटर बांध अति संवेदनशील है, जिसका कार्य 15 जून से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा रामपुर, मकड़ूपुर कमरिया घाट का निरीक्षण किया गया। ड्रेनेज के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बांध पर मिट्टी की पटाई हो चुकी है। एक सीमेंटेड पीच का कार्य किए जाने के बाद बोल्डर/पत्थर जाली लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने अपूर्ण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करते हुए कार्य की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल