-
☰
उत्तर प्रदेश: डीएम ने बांसी पनघटिया व बनकटा बांध पर कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण, 15 जून तक पूर्ण करने के दिए निर्देश
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: डीएम ने बांसी पनघटिया राप्ती नदी बजरहा व डुमरिया बुजुर्ग पर कटान निरोधक कार्य का निरीक्षण किया। बाद में, एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय के साथ डीएम ने बनकटा बांध कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिए।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: डीएम ने बांसी पनघटिया राप्ती नदी बजरहा व डुमरिया बुजुर्ग पर कटान निरोधक कार्य का निरीक्षण किया। बाद में, एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय के साथ डीएम ने बनकटा बांध कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिए। सिद्धार्थनगर 19 मई जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर. 0 ने उपजिलाधिकारी बांसी शशांक शेखर राय के साथ सिंचाई विभाग द्वारा बांसी पनघटिया बांध पर राप्ती नदी के दाएं तट पर बजरहा एवं डुमरिया बुजुर्ग पर कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्य (डेंपनर निर्माण एवं लांचिंग एप्रन, स्लोप पिचिंग तथा आरसीसी परक्यूपाइन लगाने) का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड सतीश कुमार को निर्देश दिया कि सभी कटाव निरोधक कार्य 15 जून तक पूर्ण करा लिया जाए। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय के साथ सिंचाई विभाग द्वारा बांसी बनकटा बांध पर राप्ती नदी के दाएं तट पर कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्य (डेंपनर निर्माण एवं लांचिंग एप्रन, स्लोप पिचिंग व आरसीसी परक्यूपाइन लगाने) का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड को निर्देश दिया कि सभी कटाव निरोधक कार्य समय पर पूर्ण करा लिया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता अमित कुमार मल्ल को निर्देश दिया। इस अवसर पर मिथिलेश लाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल