-
☰
उत्तर प्रदेश: संतबूला वीरेंद्र इंटर कॉलेज बड़ीबारी में छात्राओं को ड्रेस और बैग वितरण किया गया
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर देवकली ब्लाक के अंतर्गत रघुनंदन किशुनदेव पीजी कॉलेज देवचंदपुर और संतबूला वीरेंद्र इंटर कॉलेज बड़ीबारी में छात्राओं को आज दिनांक 30 मई 2025 को मैनेजर डॉ० उमेश यादव सर के द्वारा बैग और ड्रेस वितरण किया गया। जिसमें लगभग 2000 छात्राओं को ड्रेस और बैग वितरण किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर देवकली ब्लाक के अंतर्गत रघुनंदन किशुनदेव पीजी कॉलेज देवचंदपुर और संतबूला वीरेंद्र इंटर कॉलेज बड़ीबारी में छात्राओं को आज दिनांक 30 मई 2025 को मैनेजर डॉ० उमेश यादव सर के द्वारा बैग और ड्रेस वितरण किया गया। जिसमें लगभग 2000 छात्राओं को ड्रेस और बैग वितरण किया गया। कॉलेज के मैनेजर डॉ० उमेश यादव सर ने बताया कि यह कॉलेज एक ऐसा कॉलेज है जहां सभी बच्चों को हर प्रकार की व्यवस्था दी जाती है। उनके घर से छात्राओं को बस के द्वारा कॉलेज ले आना और सही सलामत घर वापस छोड़ना, और लैब की व्यवस्था ,लाइब्रेरी की व्यवस्था, कंप्यूटर लैब की व्यवस्था,पत्र और पत्रिकाओं की व्यवस्था उपलब्ध है। यह विद्यालय गरीब,कमजोर और असहाय छात्र-छात्राओं के लिए एक उत्कृष्ट संस्थान है। ये विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में विश्ववास्नीय एवं गुणवत्ता का प्रतीक है ।यहां उपस्थित अध्यापक मैनेजर डॉo उमेश यादव सर आशीष सर सूबेदार सर अमरीश सर आलोक पांडेय सर गोरख सर, अखिलेश सर कृष्णा सर, छोटेलाल सर ,सरदार सर राजाराम सर छोटू सर राजन सर अरुण सर अशोक सर ,रजत सर ,राजकुमार सर, शिवम सर, और उपस्थित अध्यापिकाएं आईशा मैम, फिजा मैम शिवानी मैम सोनी मैम पूजा मै तारा मैम गीता मैम वंदना मैम आदि लोग उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल