-
☰
उत्तर प्रदेश: सेंट्रल नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान 7 शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ के दौरान 5 बदमाश घायल हो गए, जबकि दो मौके से काउंटिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए हैं. घायल अवस्था में 5 बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ के दौरान 5 बदमाश घायल हो गए, जबकि दो मौके से काउंटिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए हैं. घायल अवस्था में 5 बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है लग्जरी कार और आईफोन बरामद अपराधियों के कब्जे से 6 अवैध तमंचे लूटी हुई दो लग्जरी कार और घटना में प्रयुक्त एक कार व लूट का आई फोन बरामद किया गया है. घायल बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 25-25 हजार का इनामी घायल बदमाशों ने कुछ दिन पहले बिसरख थाना क्षेत्र और हरियाणा में कार लूट की घटना को अंजाम दिया था. शातिर बदमाशों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम रखा था. घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों पर 7 बदमाशों से मुठभेड़ हुई। डीसीपी ने दी ये जानकारी सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि थाना बिसरख पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी तो तीन अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई. तीन मुठभेड़ में कुल पांच लोगों को गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. दो अन्य लोग कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार हुआ. जांच करने पर पता चला कि ये सातों लोग एक गैंग के हिस्सा हैं. जो भोले भाले लोगों से कार लूटने का प्रयास करते हैं।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल