-
☰
उत्तर प्रदेश: मैरेज लान में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान, राज्यसभा सांसद ने गिनाई केन्द्र सरकार के 11 साल की उपलब्धियां
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर शहर के एक मैरेज लान में उस वक्त सियासी गर्मी बढ़ गई जब भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत केंद्र सरकार के 11 साल की उपलब्धियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर शहर के एक मैरेज लान में उस वक्त सियासी गर्मी बढ़ गई जब भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत केंद्र सरकार के 11 साल की उपलब्धियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं। जैसे ही पत्रकारों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भाजपा से बीस साल का हिसाब मांगते हुए शिक्षा, महंगाई और रोजगार जैसे मुद्दे उठाए थे। संगीता बलवंत में पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को पहले अपनी गणित दुरुस्त करनी चाहिए। 11 साल में 9 साल तो यूपी में हमारी सरकार के ही हैं। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अखिलेश बोलीं दो और दो चार, सपा के साथ सारे विपक्षी दल हो गए हैं बेकार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार अखिलेश पहले अपनी गणित दुरुस्त करें-संगीता बलवंत 11 साल केंद्र में और 9साल यूपी में हमारी यादव के मशहूर जुमले एक और एक ग्यारह, और नौ दो ग्यारह पर भी तंज कसते हुए कहा दो और दो चार, सपा के साथ सारे विपक्षी दल हो गए हैं बेकार सांसद संगीता बलवंत ने मोदी सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हु सरकार रही ह। दो और दो चार, सपा के साथ सारे विपक्षी दल बेकार राज्यसभा सांसद महंगाई, शिक्षा, रोजगार पर विपक्ष का आरोप खारिज की कहा जनता को विकास चाहिए, न कि जातिगत राजनीति आयुष्मान भारत, उज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों को प्रमुखता से रखा और कहा कि जनता अब विकास को पहचानती है, जाति और झूठे वादों की राजनीति का दौर खत्म हो चुका है।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल