-
☰
उत्तर प्रदेश: संभल और अमरोहा के 1200 से अधिक व्हाट्सएप नंबर हुए हैक, अलीगढ़ का युवक 1.28 लाख की ठगी का शिकार बने
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पाकिस्तानी साइबर अपराधियों की करतूतों का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें संभल और अमरोहा जिलों के 1200 से भी अधिक व्हाट्सएप नंबरों को हैक कर ठगी की गई है। इस गिरोह ने अब तक देशभर में कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन जांच के दौरान अलीगढ़ का एक मामला उजागर हुआ है जिसमें एक युवक से 1.28 लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले की तह में जाने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। साइबर अपराधी पहले व्हाट्सएप अकाउंट हैक करते हैं, फिर उनके संपर्कों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग करते हैं। भरोसे में आकर लोग तुरंत रकम ट्रांसफर कर देते हैं, जिससे उन्हें ठगी का शिकार होना पड़ता है। अलीगढ़ साइबर थाने की टीम ने जांच शुरू कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि पीड़ितों से ठगी गई रकम किन खातों में पहुंचाई जा रही है और यह नेटवर्क किन-किन राज्यों और देशों तक फैला हुआ है। जांच एजेंसियों को शक है कि इन खातों के पीछे बड़ी साइबर ठगी गैंग काम कर रही है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया है। साइबर क्राइम विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी स्तर पर जांच जारी है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्राप्त संदिग्ध संदेशों पर विश्वास न करें। पुलिस का मानना है कि इस तरह के साइबर हमलों से बचने के लिए लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है। साथ ही, व्हाट्सएप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसे सुरक्षा उपायों को अपनाना बेहद जरूरी है।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल