-
☰
उत्तर प्रदेश: आवाहदेवी नेशनल हाइवे पर कीचड़ और जलभराव की समस्या, निर्माण में लापरवाही पर उठ रहे सवाल
- Photo by : ncr samachar
विस्तार
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर से आवाहदेवी तक बन रहे नेशनल हाइवे नंबर 3 की स्थिति पिछले अढ़ाई साल में लगातार बिगड़ती जा रही है। हालिया बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ और जलभराव की समस्या और बढ़ गई है, जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर पानी के तालाब बन गए हैं, और सड़कों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है। निर्माण कार्य में लापरवाही की वजह से लोग परेशान हैं, लेकिन कोई ठोस कदम उठाने वाला नहीं दिख रहा। सड़क निर्माण का ठेका गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को 22 जून 2022 को दिया गया था, और इसके तहत हमीरपुर से करनोहल तक 40 किलोमीटर की सड़क का निर्माण होना था। हालांकि, अब तक इस कार्य में कोई खास प्रगति नहीं हो पाई है। कुछ हिस्सों में तो सड़क पूरी तरह से अधूरी पड़ी है, जिनमें टौणी देवी, बारी मंदिर, कोल्हू सिद्ध और दरकोटी जैसे स्थान प्रमुख हैं। इस निर्माण कार्य का ठेका सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी को सबलेट किया गया है, जिसपर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण सड़क की हालत बदतर हो गई है, और सड़क सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने सड़क निर्माण को युद्धस्तर पर तेजी से पूरा करने की मांग की है। स्थानीय निवासी जैसे देशराज, भूमि राज, दलजीत, राकेश, बलवंत चौहान, हंसराज, अनूप कुमार और संजीव कुमार ने इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की है। उनका कहना है कि सड़क के हालत को देखते हुए अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में आ गई है। निर्माण कंपनी की प्रतिक्रिया: इस मामले में एनएचएआई के साइट इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि निर्माण कंपनी को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डेंजर साइट्स को प्राथमिकता पर ठीक किया जा रहा है। वहीं, निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने कहा कि टौणी देवी, बारी मंदिर और बराड़ा में जल्दी ही सड़क की स्थिति सुधारने का काम किया जाएगा। हालांकि, सड़क के निर्माण में हो रही देरी और लापरवाही से स्थानीय लोग अब काफी निराश हैं और उनके लिए यह सवाल बना हुआ है कि आखिर कब इस समस्या से राहत मिलेगी।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल