Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयजन पर जनता की शिकायतों को सुना और  उसे हल किया गया 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 10/06/2025 10:54:26 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 10/06/2025 10:54:26 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जिनमें से 18 का का मौके पर ही निस्तारण किया गया। गाजीपुर जनपद की सभी सातों तहसीलों में एक साथ आयोजित इस समाधान दिवस के अंतर्गत कुल 477 शिकायतें प्राप्त हुई,

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिनमें से 18 का का मौके पर ही निस्तारण किया गया। गाजीपुर जनपद की सभी सातों तहसीलों में एक साथ आयोजित इस समाधान दिवस के अंतर्गत कुल 477 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 44 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया, शेष शिकायतों को समयबद्ध विस्तारण हेतु भारसम्मान हुआ। इस अवसर पर कुल 100 सम्बंधित अधिकारियों को सौपा गया।

तहसीलवार विवरण इस प्रकार रहा सैदपुर 32 शिकायते प्राप्त, 04 का निस्तारण, सेवई 20 शिकायतें प्राप्त, 04 का निस्तारण, जमनिर्फ 48 शिकायतें प्राप्त 4 का निस्तारण मुहम्मदाबाद 37 शिकायतें प्राप्त 05 का निस्तारण कासिमाबाद 112 शिकायतें प्रश्न 05 का निस्तारण, सदर 60 शिकायतें प्राप्त, 04 का निस्तारण जखनियां में विशेष उपस्थिति जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं सभी डॉ. सुबा 11:40 बजे जखनियां तहसील पहुंचे। उनकी स्थिति में बड़ी संख्या में फरियादी भौजूद रहे, जो घंटों से अपनी बारी का इंतजार करतो थे। अधिकारियों ने गंभीरतापूर्वक जनसभाओं की सुना और मधासंभव मौके पर ही समाधान सुनिश्चित कराया। दधार 2 बजे जलाउपडीएम एवं एस्सी अलीपुर मदरा जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए।

प्रमुख निर्देश एवं संदेश राजस्व एवं पुलिस विभाग की निर्देशात किया गया कि जमीनी विवाद के निस्तारण में आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। राजस्व निरीक्षकों पैमाइस एवं पत्थरगट्टी सुनिश्चित की जाए। लेखपालों से कहा गया कि छोटी समस्याओं के निस्तारण में कोई लापरवाही न हो ताकि आमजन को बार-बार कार्यालय आना पड़े।
प्राथमिकता है लापरवाही अक्षम्य होगी। उपस्थिति मुख्य विकास अधिकारी कई फरियादियों के बार-बार तहसील पर दौड़ने और सुनवाई न होने से है मायूस मन्पुिर गांव के जितेंद्र पाद ने कहा किचक रोड संख्या 119 व गोचर संख्या 475 449,428 437, बेटा पंथ 492 493 नाली पर अवैध रूप से अखिल करने जाने के लेकर देवों से आवेदन पर आवेदन दिया जा रहा है। 

लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज फिर मुख्य तहसील दिका पर जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया। बाकि ये दिन पहले 1/5 का प्राधी का है लेकिन पट्टी चार खेत को जीतने नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर कई बार उप जिलाधिकारी से लेकर तमाम अधिकारियों का आवेदन दिया गया। जिसमें कब्जा करने का निर्देश भी पुलिस को दिया गया। लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। सिखड़ी खिलवा गांव निवारा यादव कहा कि हम लीग का परिवार बाहर में कुमार वैश्य परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज,

कर निकालते है। लेकिन हमारे गा ताने पर कुछ एवंग किस्म के लोगों ने मेरे में नियोग करपूर्ण कसे बंद कर दिया। इस मामले का फोटो वीडियो त उच्च अधिकारियों का पेश किया गया। लेकिन इस मामले का अब तक कोई निस्तारण नहीं किया गया। जखनिया के व्यापारी संतोष वर्मा ने मुख्य लायोल दिवस पर आवेदन देकर पुलिस पर आरोप लगाया की भी दुकान पर सोने की अंगूठी जिसकी कीमत लगभग 100000 के आभास है महिला विक्रम के लोगों ने चोरी किया। खुद महिलाओं को पुलिस से पकड़ा गया। लेकिन पुषि में महिलाओं का चार एफआईआर दर्ज किया लेकिन अब तक चोरी किया गया माल बरामद नहीं कर पाई। उन्होंने पुरिया अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा है।


Featured News