Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: जन्मदिन पार्टी में ‘लव जिहाद’ के नाम पर हंगामे का विरोध, छात्र संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Chhatra Pal , Date: 30/12/2025 03:28:21 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Chhatra Pal ,
  • Date:
  • 30/12/2025 03:28:21 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जन्मदिन की खुशियों में घुसा बवाल: ‘लव जिहाद’ के नाम पर हंगामे के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट तक पहुँचा छात्र संगठन का आक्रोश बरेली। शहर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में आयोजित

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जन्मदिन की खुशियों में घुसा बवाल: ‘लव जिहाद’ के नाम पर हंगामे के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट तक पहुँचा छात्र संगठन का आक्रोश बरेली। शहर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में आयोजित जन्मदिन समारोह उस समय अफरा-तफरी में बदल गया, जब कुछ संगठनों से जुड़े लोगों ने पार्टी में घुसकर हंगामा और तोड़फोड़ की। इस घटना के विरोध में परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन के अनुसार 30 दिसंबर को नर्सिंग की एक छात्रा द्वारा जन्मदिन पार्टी आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के दौरान अचानक कुछ लोग मौके पर पहुँचे और पार्टी में शामिल छात्र-छात्राओं के साथ अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि पार्टी में दो मुस्लिम छात्रों की मौजूदगी को लेकर ‘लव जिहाद’ जैसे आरोप लगाए गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
परिवर्तनकामी छात्र संगठन के प्रतिनिधि कैलाश ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में डर और असहिष्णुता को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं और धार्मिक अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।


ज्ञापन में संगठन ने उत्तराखंड के देहरादून में एक छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। छात्र संगठन ने प्रशासन से मांग की कि छात्राओं, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में साक्षी, मानवी, गुंजन, अंशिका, निशा, हिमांशु, कैलाश, अंकित, सौरभ, कृष्णपाल, ओमप्रकाश और उमेश सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।