Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: लोटस कॉलेज में राष्ट्रीय बालगंधर्व कला महोत्सव २०२५  का सफल आयोजन

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Rajnesh shrivastav , Date: 05/05/2025 02:17:07 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rajnesh shrivastav ,
  • Date:
  • 05/05/2025 02:17:07 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: भारतवर्ष की जानीमानी सर्वोच्च प्रतिष्ठित संस्थान एवं राष्ट्रीय मंच "बालगंधर्व कला अकादमी परिवार, मुंबई" द्वारा आयोजित "राष्ट्रीय बालगंधर्व कला महोत्सव 2025 उत्तरप्रदेश" का सफलतापूर्वक आयोजन 2 और 3 मई को सिटी ऑफ झुमका, बरेली में बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: भारतवर्ष की जानीमानी सर्वोच्च प्रतिष्ठित संस्थान एवं राष्ट्रीय मंच "बालगंधर्व कला अकादमी परिवार, मुंबई" द्वारा आयोजित "राष्ट्रीय बालगंधर्व कला महोत्सव 2025 उत्तरप्रदेश" का सफलतापूर्वक आयोजन 2 और 3 मई को सिटी ऑफ झुमका, बरेली में बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय महोत्सव में बरेली क्षेत्र के लगभग सभी विभिन्न स्कूलों के भारी मात्रा में प्रतिभावान छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  प्रतियोगिताओं में मॉडलिंग, नृत्य, चित्रकला, रेखाचित्रण, रंगोली और मेहंदी जैसी विविध कलाओं को शामिल किया गया, जहाँ बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कला-प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसमें 150 से ज्यादा विद्यार्थियों, कलाकारों एवं सहभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को अकादमी परिवार की ओर से सम्मानचिन्ह, सम्मानपत्र, पदक और ट्रॉफी प्रदान कर यथोचित सम्मानित किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय की ट्रॉफी प्रदान की गई और पूरे महोत्सव का परफॉर्मर ऑफ द डे भी निकाला गया। महोत्सव के विशेष अतिथि अकादमी परिवार के डायरेक्टर, बालगंधर्व अकादमी की टीम, INSd की डायरेक्टर मिस शिवानी बेदी, मिस जूही गुप्ता रहीं, जबकि निर्णायक मंडल में मिस शुभी गुप्ता (ज्यूरी), लोटस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन, डायरेक्टर शामिल रहे। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मिस्टर अंशुल परासरी, और मेकअप आर्टिस्ट्स हुमा खान, हया खान, तान्या सिंह, शीतल सिंह, मासूम मुरादाबादी, सलमान सैम शामिल रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में मीडिया पार्टनर्स की भी अहम भूमिका रही।


इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से शामिल एस आर इंटरनेशनल, राधा माधव, जी आर एम, जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर, सक्रेड हार्ट्स, जैसे कई अन्य बड़े स्कूलों का सहयोग रहा। बालगंधर्व कला अकादमी के प्रबंध निदेशक सम्माननीय किशोर कुमार जी ने इस अवसर पर कहा, "हमारा उद्देश्य बच्चों को मंच प्रदान कर उनकी कला प्रतिभा को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। हमारी संस्था भारत की सर्वश्रेष्ठ, सबसे विश्वसनीय और सबसे प्रतिष्ठित संस्था है, जो फिल्म, थिएटर और प्रदर्शन कला में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। कार्यक्रम के अंत में अकादमी की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। यह आयोजन स्थानिक संस्थान लोटस कॉलेज में संपन्न हुआ, साथ ही आयोजन में विशेष भूमिका निभाई और भविष्य में इस महोत्सव को और भव्य रूप में आयोजित करने की घोषणा की गई।


Featured News