Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: पत्रकार बनाम जिला प्रशासन मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच सम्पन्न, कलेक्टर वानखेड़े की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी से प्रशासन विजयी

 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मध्य प्रदेश  Published by: Arbindr Kumar Gupta , Date: 13/12/2025 03:04:27 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arbindr Kumar Gupta ,
  • Date:
  • 13/12/2025 03:04:27 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: स्टेडियम ग्राउंड में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन अवसर पर पत्रकार एकादश और जिला प्रशासन के बीच सद्भावना मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: स्टेडियम ग्राउंड में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन अवसर पर पत्रकार एकादश और जिला प्रशासन के बीच सद्भावना मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। जिला प्रशासन की टीम की कप्तानी कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने की, जबकि पत्रकार एकादश का नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र गोस्वामी ने किया। मैच में पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पत्रकारों की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 100 रन पर सिमट गई। जवाब में जिला प्रशासन की ओर से ओपनिंग करने उतरे कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 गेंदों में 50 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षय कुमार तेम्रवाल का भी अच्छा सहयोग मिला। 

प्रशासन की टीम ने सातवें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। मैच के समापन पर बेस्ट बॉलिंग के लिए सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी, बेस्ट बैटिंग के लिए पत्रकार जितेंद्र गोस्वामी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि पत्रकार और प्रशासन के बीच सामान्यतः प्रोफेशनल संबंध रहते हैं, लेकिन ऐसे सद्भावना आयोजनों से आपसी संवाद और सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे और सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
 


Featured News