Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में दिखा अद्भुत गंगा जमुनी तहजीब

- Photo by :

  Published by: Suraj Maurya , Date: 19/04/2024 12:33:32 pm Share:
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 19/04/2024 12:33:32 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मीरजापुर तस्वीर उर्स मेले घोड़े शहिद की है। जहां मनीष त्रिपाठी सांसद प्रत्याशी बसपा पहुंचे हुए थे। मान्यता है कि घोड़े शहीद रज्जब शाह, मुस्लिम)की मजार है। जहां पर उर्स का आयोजन हर साल होता है।  

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मीरजापुर तस्वीर उर्स मेले घोड़े शहिद की है। जहां मनीष त्रिपाठी सांसद प्रत्याशी बसपा पहुंचे हुए थे। मान्यता है कि घोड़े शहीद रज्जब शाह, मुस्लिम)की मजार है। जहां पर उर्स का आयोजन हर साल होता है।  


लेकिन इस आयोजन में जब मनीष त्रिपाठी पहुंचे तो उन्हें भगवान श्री रामलला की प्रतिमा भेंट करके मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब का एक उदाहरण पेश कर दिया ।जिसे लेकर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

 हालांकि भगवान श्री राम मंदिर निर्माण कोर्ट के आदेश पर हुआ है लेकिन समय-समय पर कई मुस्लिम समुदाय के लोग इस आदेश का विरोध करते रहते हैं। 

 लेकिन मीरजापुर में जो दिखा वह हैरान करने वाला था, मिर्जापुर के उर्स में श्री राम लाल की प्रतिमा भेंट कर मनीष त्रिपाठी का स्वागत किया गया जिसे देखकर वहां की जनता तालियों से प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार कर रही थी  ।

ज्ञात हो कि मीरजापुर में रज्जब शाह यानी घोड़े शहीद स्थान मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बहुत ही वर्णनीय एवं पवित्र स्थान माना जाता है।