-
☰
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी के विनर बनते ही, एल्विश यादव ने खरीद ली दुबई में प्रॉपर्टी
बिग बॉस ओटीटी के विनर बनते ही, एल्विश यादव ने - Photo by : Social Media
संक्षेप
नई दिल्ली: पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद लगातार ख़बरों में बने हुए है। वह हमेशा अपने फैंस के लिए वीडियो और फोटो शेयर करते रहते है और अपने रोज मर्रा से जुड़े चीज़ों के बारे में बताते हुए नज़र आते है। ऐसी ही एक हाल के वीडियो में उन्होंने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। एल्विश का जन्मदिन 14 सितंबर को होता है। ऐसे में एल्विश ने दुबई में अपने फैंस को नए फ्लैट का दीदार करवाया। फ्लैट देखने में काफी आलिशान और खूबसूरत नज़र आ रहा है।
विस्तार
नई दिल्ली: पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद लगातार ख़बरों में बने हुए है। वह हमेशा अपने फैंस के लिए वीडियो और फोटो शेयर करते रहते है और अपने रोज मर्रा से जुड़े चीज़ों के बारे में बताते हुए नज़र आते है। ऐसी ही एक हाल के वीडियो में उन्होंने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। एल्विश का जन्मदिन 14 सितंबर को होता है। ऐसे में एल्विश ने दुबई में अपने फैंस को नए फ्लैट का दीदार करवाया। फ्लैट देखने में काफी आलिशान और खूबसूरत नज़र आ रहा है। हाल ही में उन्होंने एक व्लॉग को जारी किया, जिसमें वह दुबई जाते हुए नज़र आ रहे है। इस दौरान एलवीश ने एयरपोर्ट से लेकर दुबई के अपने घर तक के व्लॉग को शूट किया। उन्होंने अपने फैंस को अपने फ्लैट का कोना-कोना दिखाया। एलवीश के व्लॉग में उनके दोस्त भी दिख रहे हैं। वीडियो में वह अपने शानदार बेडरूम के साथ वाशरूम तक के व्लॉग बनाते हुए दिख रहे है। सोशल मीडिया पर एलवीश का व्लॉग काफी वायरल हो रहा है। वहीं उनके फैंस इस सफलता पर एलवीश को खूब बधाई दे रहे हैं। 14 सितंबर को एलवीश अपना 26 वां बर्थडे मना रहे हैं, इस अवसर पर उन्होंने अपने फैंस को एक खास तौफा दिया है। उनका गाना 'हम तो दीवाना' रिलीज हो गया है। इस गाने में खूबसूरत कलाकार उर्वर्शी रौतेला नज़र आ रही है।
Bigg Boss 19 winner: 'बिग बॉस 19' के विजेता बने मशहूर अभिनेता गौरव खन्ना
Lokah Chapter 1 ने इत्तू से बजट में मचाया धमाल, संडे कलेक्शन ने उड़ा दिए होश!
मध्य प्रदेश: इटावा घटना के विरोध में मंडला में एस सी एस टी ओबीसी समाज ने जताया आक्रोश
राजस्थान: ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
Krrish 4 Updates: अगले साल के लिए फिर से टल गई "कृष 4" की रिलीज़
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एमजेन इंडिया फैसिलिटी सेंटर का किया उद्घाटन