Contact for Advertisement 9650503773


Asam: ईद के बाद, एक वर्ग असम के कुछ स्थानों पर सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है -हेमंत विस्व सरमा 

- Photo by : social media

असम  Published by: Hariom Shukla, Date: 20/06/2025 11:52:38 am Share:
  • असम
  • Published by: Hariom Shukla,
  • Date:
  • 20/06/2025 11:52:38 am
Share:

संक्षेप

असम: असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्व सरमा अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने ही रहते है। वो बी.जे.पी. के फायर ब्रांड नेता है उनकी छवि एक कट्टर हिन्दू नेता की है जैसी छवि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की है।

विस्तार

असम: असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्व सरमा अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने ही रहते है। वो बी.जे.पी. के फायर ब्रांड नेता है उनकी छवि एक कट्टर हिन्दू नेता की है जैसी छवि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की है। हाल ही में हेमंत विस्वा सरमा ने एक बयान दते हुए कहा है कि हमारे मवेशी संरक्षण अधिनियम के अनुसार, कोई भी व्यक्ति 5 किलोमीटर के दायरे में गोमांस नहीं खा सकता है, न ही बेच सकता है, जहां एक हिंदू मंदिर या नामघर स्थित है। आगे उन्होंने कहा कि हम जिला प्रशासन को मवेशी संरक्षण अधिनियम को सख्ती से लागू करने का निर्देश देते हैं।  
हेमंता विस्वा को एक कड़े प्रशासक के रूप में जाना जाता है और उसी का एक उदाहरण उनका  बयान है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा ने अगर ये बयान दिया है तब उसको ये कड़ाई के साथ पालन करेंगे। असम में हेमंत विस्वा को बहुत लोकप्रिय माना जाता है। 


Featured News