-
☰
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4139 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: मुख्यमंत्री बिहार, नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा पंचायती राज विभाग अंतर्गत क्रियान्वित 4139 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
विस्तार
बिहार: मुख्यमंत्री बिहार, नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा पंचायती राज विभाग अंतर्गत क्रियान्वित 4139 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम चम्पारण जिला के जिला मुख्यालय तथा एवं पंचायत स्तर पर किया गया। विवाह मंडप योजना अंतर्गत राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में विवाह मंडप का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में विवाह मंडप के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों के आमजनों की सामाजिक, सांस्कृतिक उद्देश्यों की पूर्ति हो सकेगी एवं उन्हीं आर्थिक रूप से सहयोग प्राप्त होगा। ग्रामीण क्षेत्र में विवाह मंडप के निर्माण से सामाजिक, सांस्कृतिक तथा ग्राम पंचायतों के आर्थिक विकास, सामुदायिक एकता को भी बढावा मिलेगा। बिहार राज्य अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा 500 करोड़ की लागत से निर्माण कराये जाने वाले 1000 विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया। पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 10.50 करोड़ की लागत से निर्माण कराये जाने वाले कुल 21 कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया।
जिला स्तर पर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुनील कुमार, सांसद वाल्मीकनगर, नारायण प्रसाद विधायक नौतन,उमाकांत सिंह, विधायक चनपटिया, निर्भय कुमार महतो अध्यक्ष जिला परिषद,सुमित कुमार उप विकास आयुक्त, राजीव रंजन सिंह अपर समाहर्ता, अनिल सिन्हा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, कुमार रविंद्र अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बेतिया, कार्यपालक अभियंता LAEO 2, अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका पश्चिम चम्पारण बेतिया एवं अन्य उपस्थित थे।
पंचायत स्तर पर प्रमुख, मुखिया, वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत स्तरीय कर्मी, जीविका दीदी एवं अन्य उपस्थित थे। पंचायत सरकार भवन ग्रामीण स्तर पर मिनी सचिवालय की परिकल्पना को साकार कर रहा है।
पंचायत सरकार भवन के माध्यम से एक ही छत के नीचे आर.टी.पी.एस. सेवाएं, डाकघर सेवाएं, बैंकिग सेवाएं आदि अन्य जनोपयोगी सुविधाओं को प्रदान किया जा रहा है। बिहार राज्य अंतर्गत कुल 829 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण किया गया, जिसकी लागत 1870 करोड़ रूपए है। इसमें भवन निर्माण विभाग के द्वारा 885 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित कुल 322 पंचायत सरकार भवन एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के द्वारा 825 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित कुल 367 पंचायत सरकार भवन तथा ग्राम पंचायत के द्वारा 160 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित कुल 140 पंचायत सरकार भवन के लोकार्पण सम्मिलित है। पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत कुल 15 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण किया गया, जिसकी लागत 51.62 करोड़ रूपये है। इसमें भवन निर्माण विभाग के द्वारा 2.83 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित कुल 04 पंचायत सरकार भवन एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के द्वारा 16.12 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित कुल 6 पंचायत सरकार भवन तथा ग्राम पंचायत के द्वारा 7.17 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित कुल 05 पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण सम्मिलित है। बिहार राज्य अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा 1823 करोड़ की लागत से निर्माण कराये जाने वाले 663 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया गया। पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 37.23 करोड़ की लागत से निर्माण कराये जाने वाले कुल 15 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री कन्या
उत्तर प्रदेश: सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया
हरियाणा: गांव अटाली में दो किसानों के कुओं से ढाई सौ ढाई सौ फूट केबल चोरी
राजस्थान: 1500वें ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
राजस्थान: 1500वें ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
राजस्थान: 1500वें ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
राजस्थान: 1500वें ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन