Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: असमित सिंह पर झूठा एक्सीडेंट आरोप, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Sagir Ahmad , Date: 01/10/2025 03:42:02 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Sagir Ahmad ,
  • Date:
  • 01/10/2025 03:42:02 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के असमित सिंह पुत्र कुलदीप सिंह ग्राम ढाकवाला मझरा सहसपुरी थाना डिलारी जिला मुरादाबाद का निवासी है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के असमित सिंह पुत्र कुलदीप सिंह ग्राम ढाकवाला मझरा सहसपुरी थाना डिलारी जिला मुरादाबाद का निवासी है। असमित सिंह ने बताया की वह अपने होटल से अपनी स्विफ्ट गाडी से अपने घर जा रहा था, जैसे ही मेने मोहिउददीनपुर पर ई रिक्शा को साईड दी तभी पीछे से तीन लडके अमन पुत्र जयपाल नितिन पुत्र अतर सिहँ व आसू पुत्र भूप सिहँ निवासी ग्राम मोहिउददीनपुर तेजी और लापरवाही से मोटरसाईकिल चलाते हुये आए, जिसके कारण उनकी बाइक डिसवेलेन्स होकर रोड किनारे खडे पेड से टकरा गयी। घटना मे अमन के शरीर मे चोटे आई है। मोटरसाईकिल सवार युवकों ने पैसे लेने के लिए मेरी कार से दुर्घटना बताई है पीड़ितअसमित सिहँ ने कहा कि ये लोग मुझ पर गाडी से टक्कर मारने का फर्जी आरोप लगा रहे है। पीड़ित असमित सिहँ ने तहरीर देकर इन्साफ की गुहार लगायी है।