Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: शॉर्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में भीषण आग, लाखों की दवाएं और बाइकें जलकर राख

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 01/10/2025 04:03:38 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 01/10/2025 04:03:38 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद की मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव दिनरा-मिर्जापुर चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर में अचानक आग लग गई। इससे दुकान में रखीं लाखों रूपये कीम

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद की मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव दिनरा-मिर्जापुर चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर में अचानक आग लग गई। इससे दुकान में रखीं लाखों रूपये कीमत की दवाईयां और दो बाइकें जल गईं। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल टीम ने बमुश्किल पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। घटना की सूचना मिलने पर शाही थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। 

तहसील मीरगंज क्षेत्र के थाना शाही इलाके के धनेटा-शीशगढ़ मार्ग पर दिनरा‘मिर्जापुर चौराहा पर काफी बड़ा बाजार बना हुआ है। क्षेत्र के ही गांव बफरी बुजर्ग निवासी कोतवाल वर्मा का काफी विशाल शिवम मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। जिसमें लाखों की दवाईयां रखीं थीं।  बताया जाता है कि कोतवाल वर्मा बीते मंगलबार की शाम के समय अपनी मेडिकल शॉप बंद करके घर गये थे। इसी दुकान में एक स्कूटी और बाइक भी खड़ी थी।रात्रि दौरान किसी तरह शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई। और रात होने के कारण आग की तेज लपटें दुकान की शटर से निकलने लगीं।

बुधबार को मार्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने दुकान के भीतर से आग की लपटें और धुंआ निलते देखा तो भौचक्के रह गए। उन्होंने फौरन इसकी सूचना दुकान मालिक और शाही थाना पुलिस एवं दमकल को दी, जिससे टीम भी मौके पर पहुंच गयी। दमकल की टीम ने काफी देर मशक्कत के बाद पानी की बौछारें करते हुए आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखी लाखों की दवाईयां और एक स्कूटी व वाइक जलकर राख हो गयी। हांलाकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शाही थाना पुलिस मेडिकल स्टोर में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।