-
☰
राजस्थान: श्रीराम नाट्य क्लब की रामलीला में हनुमान लंका दहन से गूंजा मंच
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: इस अद्भुत व भव्य आयोजन के लिए श्री राम नाटक क्लब के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और समस्त राम भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
विस्तार
राजस्थान: इस अद्भुत व भव्य आयोजन के लिए श्री राम नाटक क्लब के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और समस्त राम भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। श्रीराम नाट्य क्लब (रामलीला ग्राउंड) के तत्वाधान में चल रही लीला मंचन के नौवें दिन सोमवार को वानर राज सुग्रीव ने राजपाट मिलने के बाद जामवंत और हनुमान को माता सीता की खोज के लिए दक्षिण दिशा में भेजा। लंका में प्रवेश करने के बाद हनुमान जी को विभीषण के महल में पहुंचने पर माता सीता के अशोक वाटिका में होने का पता लगा। वे माता सीता को भगवान राम की दी हुई अंगूठी देते है। अंगूठी देखकर माता सीता को हनुमान जी पर विश्वास हो गया। हनुमान ने माता सीता की आज्ञा लेकर फल खाए और अशोक वाटिका के वृक्षों को तोड़ना शुरू कर दिया। यह सूचना जब दशानन रावण तक पहुंची तो उन्होंने अपने पुत्र अक्षय कुमार को भेजा जो कि हनुमान जी के हाथों मारा गया। मेघनाथ के द्वारा हनुमान जी को ब्रह्मपाश में बांधकर रावण के दरबार में लाया गया, जहां उनकी पूंछ में आग लगवा दी गई। हनुमान जी ने दशानन रावण की सोने की लंका में आग लगा दी। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट ने पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। अंगद की भूमिका में भावेश सोनी व अक्षय कुमार की भूमिका में विक्की मेहता ने अभिनय किया। शिक्षा क्षेत्र के प्रधानाचार्य विरेन्द्र शर्मा ने क्लब के सदस्य भावेश सोनी व मोक्ष दत्ता को बेहतरीन अभिनय करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्लब द्वारा समाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो को सम्मानित किया। सूरज गुगलानी/श्री महावीर ड्रामेटिक क्लब के द्वारा आयोजित रामलीला में सीता हरण और राम-सुग्रीव मित्रता के प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया गया कार्यक्रम की शुभारंभ भगवान श्रीराम और हनुमान जी की आरती से किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुभाष चंद्र गुप्ता, भाजपा कार्यकर्ता हरविंदर सिंह पन्नू व मनप्रीत सिंह थे सुभाष गुप्ता के द्वारा लीला की परंपरा को बनाए रखने और संस्कृति को जीवंत रखने के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया। क्लब के द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया। रामलीला का आरंभ स्वर्ण मृग का पीछा करते हुए राम का वन में जाना, लक्ष्मण द्वारा लक्ष्मण रेखा खींचना, रावण का साधु वेश में सीता के पास आना, सीता का हरण करना और राम का विलाप दर्शकों को भावविभोर कर गया। शबरी का भावपूर्ण दृश्य और राम, हनुमान और सुग्रीव का मिलन दर्शकों के दिलों को छू गया।राम की भूमिका बालकिशन गिरधर ने निभाई, लक्ष्मण की दिनेश शर्मा, सीता की गोपीराम राठौड़, रावण की तिलक शर्मा, साधु रावण की मनोज कामरा, शबरी की सतीश वधवा, साधु और सुग्रीव की छगन व्यास, जटायु की ललित काठपाल, जामवंत की तन्मय वधवा और मंत्री की गोपाल कृष्ण ने निभाई।
उत्तर प्रदेश: सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया
हरियाणा: गांव अटाली में दो किसानों के कुओं से ढाई सौ ढाई सौ फूट केबल चोरी
राजस्थान: 1500वें ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
राजस्थान: 1500वें ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
राजस्थान: 1500वें ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
राजस्थान: 1500वें ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन