Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: IMA व रेलवे हॉस्पिटल के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप, 35 यूनिट ब्लड एकत्रित

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ajay Saxena , Date: 01/10/2025 03:10:14 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ajay Saxena ,
  • Date:
  • 01/10/2025 03:10:14 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 1 अक्टूबर को मुरादाबाद इंडियन मेडिकल असोसिएशन के नए पदाधिकारियों का कार्यकाल शुरू होने के उपलक्ष में एक ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 1 अक्टूबर को मुरादाबाद इंडियन मेडिकल असोसिएशन के नए पदाधिकारियों का कार्यकाल शुरू होने के उपलक्ष में एक ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया। रेलवे अस्पताल के संयोग से डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल मुरादाबाद में आयोजित किया गया था। इस शिविर में रेलवे हॉस्पिटल की तरफ़ से उनके कर्मचारी और अधिकारियों ने काफ़ी संख्या में तक़रीबन 35 यूनिट ब्लड डोनेट किया है। यह शिविर IMA ब्लड बैंक ,कचहरी रोड के सहयोग से किया गया था| इस ब्लड डोनेशन कैंप में रेलवे हॉस्पिटल की CMS डॉक्टर इंद्रजीत कौर तथा रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर्स डॉक् सुषमा राठी , डॉक्टर राजवीर सिंह तथा समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहे थे। इन्हीं के साथ नव निर्मित IMA प्रेसिडेंट डॉक्टर सी पी सिंह, IMA सचिव डॉक्टर गिरजेश केन  तथा ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर अजय अरोड़ा और IMA  ब्लड बैंक की टीम भी उपस्थित थी । ये ब्लड डोनेशन कैंप ऐसे ही तरीक़े से किया गया है ,इसमें जो हमने ब्लड लिया है उस ब्लड को आयी एम ऐ ब्लड बैंक में कंपोनेंट को अलग किया जाएगा, जैसा कि पहले होता था कि होल ब्लड चढ़ा दिया जाता था, अब ऐसा नहीं है ।अब ब्लड कंपोनेंट को अलग अलग डिवाइन करके मरीज़ों को दिया जाएगा। आमतौर पर देखा गया है के 1 यूनिट ब्लड से हम 3-4 लोगों को ब्लड कंपोनेंट अलग अलग डोनेट कर सकते हैं ।ये सारी सुविधा आयी एम ऐ ब्लड बैंक में उपलब्ध है। आपसे अनुरोध है कि यदि किसी को किसी भी परिस्थिति में ब्लड की ज़रूरत होती है तो वो IMA ब्लड बैंक में संपर्क कर सकते हैं। उच्च तकनीक सुविधाएँ तथा कंपोनेंट अलग करने की सुविधा आयी एम ऐ ब्लड बैंक में उपलब्ध है , जोकि 24 घंटे खुला रहता है| अतः मैं IMA सचिव डॉक्टर गिरिजेश केन मुरादाबाद फिर से धन्यवाद देता हूँ। अपने प्रेसिडेंट डॉक्टर सी पी सिंह जी का और रेलवे अस्पताल की CMS डॉक्टर इंद्रजीत कौर का जो इस शिविर को बहुत अच्छे से सम्पन्न किया गया।