-
☰
बिहार: उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के फॉलोअप पर की गई बैठक
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक मोनी कुमारी के अध्यक्षता में सभी आशा फैसलीटेटर के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं अभियान में उच्च जोख़िम वाली चिन्हित गर्भवती माताओं को सघन फॉलोअप प्रकिया सुनिश्चित करने पर बैठक का आयोजन किया गया।
विस्तार
बिहार: अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक मोनी कुमारी के अध्यक्षता में सभी आशा फैसलीटेटर के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं अभियान में उच्च जोख़िम वाली चिन्हित गर्भवती माताओं को सघन फॉलोअप प्रकिया सुनिश्चित करने पर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नीरज कुमार द्वारा पिछले माह में कुल 29 चिन्हित उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया गया कि पिछले माह में 7 ग्राम से कम खून वाली दो गर्भवती महिलाओं को जॉच के दौरान चिन्हित किया गया था, जिसमें दोनों महिला को आयरन सुक्रोज चढ़ाया जा चुका है। एवं अन्य जटिल अवस्था वाली गर्भवती महिलाओं को आशा द्वारा फॉलोअप करवाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। आशा फैसलीटेटर से अनुरोध करते हुए बताया गया कि सभी अपने स्तर से सेक्टर बैठक के दौरान उच्च जोख़िम वाली गर्भवती महिलाओं की सूची आशा के साथ साझा करें। उच्च जोख़िम वाली गर्भवती महिलाओं के घर उच्च प्राथमिकता के आधार पर गृह भ्रमण करने के लिए आशा को बताए एवं आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के एक दिन पहले आशा के द्वारा घर पर सूचना आवश्य देने के लिए बताएं। किसी भी परिस्थिति में सूचना आदान प्रदान करने में विलंब नहीं करें लेबर रूम इंचार्ज से समन्वय बनाकर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर डॉक्टर के सलाह के बाद आयरन सुक्रोज एवं अन्य चिकित्सकीय उपचार मुहैया कराई जा सके बैठक के दौरान एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत आशा द्वारा दी जा रही आयरन सिरप के महत्व एवं रिपोर्टिंग प्रकिया से भी सभी आशा फैसलीटेटर को अवगत कराया गया। बैठक में अनीता कुमारी नविता कुमारी, बबीता कुमारी, सोनी कुमारी आदि आशा फैसलीटेटर उपस्थित रही।