-
☰
बिहार: जिला पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में
विस्तार
बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई। अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा सुरक्षित वाहन संचालन पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पाण्डेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही वाहन चालकों को शपथ भी दिलाई जा रही है।उन्होंने बताया कि “रोको-टोको अभियान” के तहत बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर उन्हें यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजस्थान: बहरोड़ में पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2026, विजेता टीम का सम्मान
उत्तर प्रदेश: सैकड़ों बुजुर्ग और दिव्यांगों को कंबल वितरित, ठंड में मिली राहत
राजस्थान: कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पहला जिला अधिवक्ता सम्मेलन 08 जनवरी को
उत्तर प्रदेश: मनरेगा कार्यों में अनियमितताओं का आरोप, शिकायत का फर्जी निस्तारण हुआ
उत्तर प्रदेश: वेद इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
उत्तर प्रदेश: थाने की पुलिस ने दुल्लहपुर से एक ही परिवार के तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार