-
☰
बिहार: नवादा में जल-जीवन-हरियाली दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, क्विज विजेताओं को सम्मानित
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
बिहार: डीआरडीए सभागार, नवादा में उप विकास आयुक्त, नवादा श्रीमती निलिमा साहु की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विस्तार
बिहार: डीआरडीए सभागार, नवादा में उप विकास आयुक्त, नवादा श्रीमती निलिमा साहु की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, हरियाली को बढ़ावा देना तथा जनमानस को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना द्वारा आयोजित जल-जीवन-हरियाली दिवस कार्यक्रम का बापू टावर, पटना से लाइव प्रसारण भी प्रदर्शित किया गया। जिले में जल-जीवन-हरियाली दिवस पूरे उत्साह एवं जागरूकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा की छात्रा कृपा तुलसी द्वारा जल-जीवन-हरियाली के महत्व पर प्रभावशाली भाषण दिया गया।उप विकास आयुक्त श्रीमती निलिमा साहु ने गीत के माध्यम से हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उपस्थित जनसमूह के समक्ष विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के दौरान जिले में आहर, तालाब, पईन, पोखर, चेकडैम, वृक्षारोपण एवं अन्य जल संरचनाओं के संरक्षण, पुनर्जीवन एवं सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। दिनांक 24 दिसंबर 2025 को आयोजित जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को उप विकास आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया प्रथम स्थान आंचल कुमारी ₹6,000/- एवं प्रशस्ति पत्र
द्वितीय स्थान सन्नी कुमार ₹5,000 एवं प्रशस्ति पत्र तृतीय स्थान – कृपा तुलसी – ₹4,000/- एवं प्रशस्ति पत्र इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी-सह-निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, डीपीओ शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
राजस्थान: बहरोड़ में पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2026, विजेता टीम का सम्मान
उत्तर प्रदेश: सैकड़ों बुजुर्ग और दिव्यांगों को कंबल वितरित, ठंड में मिली राहत
राजस्थान: कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पहला जिला अधिवक्ता सम्मेलन 08 जनवरी को
उत्तर प्रदेश: मनरेगा कार्यों में अनियमितताओं का आरोप, शिकायत का फर्जी निस्तारण हुआ
उत्तर प्रदेश: वेद इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
उत्तर प्रदेश: थाने की पुलिस ने दुल्लहपुर से एक ही परिवार के तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार