-
☰
मध्य प्रदेश: मुरैना कलेक्टर ने जनसुनवाई में 383 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय, मुरैना में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश: शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय, मुरैना में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई। मंगलवार, 6 जनवरी को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कुल 383 आवेदकों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया। जनसुनवाई के दौरान कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष आवेदनों को टी.एल. (टाइम लिमिट) मार्क करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण हेतु प्रेषित किया गया। कई प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा स्वयं मोबाइल के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित, प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, डिप्टी कलेक्टर श्री अरविन्द माहौर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान: बहरोड़ में पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2026, विजेता टीम का सम्मान
उत्तर प्रदेश: सैकड़ों बुजुर्ग और दिव्यांगों को कंबल वितरित, ठंड में मिली राहत
राजस्थान: कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पहला जिला अधिवक्ता सम्मेलन 08 जनवरी को
उत्तर प्रदेश: मनरेगा कार्यों में अनियमितताओं का आरोप, शिकायत का फर्जी निस्तारण हुआ
उत्तर प्रदेश: वेद इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
उत्तर प्रदेश: थाने की पुलिस ने दुल्लहपुर से एक ही परिवार के तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार