-
☰
छत्तीसगढ़: ग्राम संडी में अखंड नवधा रामायण समारोह का भव्य समापन, विधायक दीपेश साहू ने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन पर जोर दिया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
छत्तीसगढ़: बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संडी में आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का समापन कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवस पर बेमेतरा विधायक
विस्तार
छत्तीसगढ़: बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संडी में आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का समापन कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवस पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। विधायक साहू ने भगवान श्रीराम, माता सिद्धि की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि “भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन हमें मर्यादा, सत्य, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाते हैं।” उन्होंने अखंड नवधा रामायण जैसे आयोजनों को सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। अपने संबोधन में विधायक साहू ने ग्राम संडी में किए गए एवं प्रस्तावित विकास कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव में सड़क, नाली, पेयजल व्यवस्था, सामुदायिक भवन, विद्युतीकरण तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले समय में ग्राम के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए और भी योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।कार्यक्रम के अंत में विधायक श्री दीपेश साहू ने आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों को इस सफल एवं भव्य आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सरपंच सेवा राम साहू लुलम साहू बीरेंद्र साहू सुखदेव साहू सुरेश साहू मीनाराम कोटवार डाकेश साहू पंचू निषाद नकुल साहू भैयाराम साहू रोहित साहू ईश्वर साहू भिखाम साहू अरुण साहू सरस्वती साहू रेखा साहू भकला निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
राजस्थान: बहरोड़ में पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2026, विजेता टीम का सम्मान
उत्तर प्रदेश: सैकड़ों बुजुर्ग और दिव्यांगों को कंबल वितरित, ठंड में मिली राहत
राजस्थान: कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पहला जिला अधिवक्ता सम्मेलन 08 जनवरी को
उत्तर प्रदेश: मनरेगा कार्यों में अनियमितताओं का आरोप, शिकायत का फर्जी निस्तारण हुआ
उत्तर प्रदेश: वेद इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
उत्तर प्रदेश: थाने की पुलिस ने दुल्लहपुर से एक ही परिवार के तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार